Image Source: Screengrab/Digit
Arattai App: हमारे देश की टेक्नोलॉजी दुनिया में इन दिनों एक नया नाम तेजी से छा रहा है Arattai ऐप। Zoho कंपनी द्वारा बनाया गया य इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म खुद को व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे बड़े और फेमस ऐप्स का दमदार विकल्प साबित करने की ओर बढ़ रहा है। गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर ये सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में टॉप पर पहुंच चुका है और इसी कारण लगातार चर्चा में है। लेकिन सवाल ये है की आखिर इस ऐप में ऐसा क्या ख़ास है? क्या ये सच में व्हाट्सऐप को चुनौती दे पायेगा? आइये जानते हैं इस ऐप के बारे में।
भारत में विकसित किया गया चैट ऐप ‘अरट्टई’ (Arattai) इन दिनों काफी सुर्खियों में है। WhatsApp और Telegram जैसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म को पीछे छोड़ते हुए, Arattai ने Google Play Store और Apple App Store की सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में आख़िरकार टॉप पोजिशन हासिल कर ली है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में भारत में WhatsApp का बड़ा विकल्प बन सकता है। ये ऐप दोनों प्रमुख ऐप स्टोर्स पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। हालांकि, चूंकि ये अभी नया है, इसलिए लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं क्या ये भरोसेमंद है? इसका इस्तेमाल कैसे करें? और क्या यह वाकई WhatsApp से अलग और बेहतर है?
Arattai App: Arattai ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है। गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से आप इसे बाकी किसी भी ऐप की तरह डाउनलोड कर सकते हैं। फोन नंबर और OTP डालते ही अकाउंट बन जाता है और आप सीधे चैटिंग शुरू कर सकते हैं। शुरुआती अनुभव लगभग व्हाट्सऐप जैसा ही लगता है।
प्राइवेसी और सुरक्षा
इस ऐप में कई प्राइवेसी ऑप्शन मौजूद हैं जैसे कौन आपकी प्रोफाइल फोटो या लास्ट सीन देख सकता है, ऐप लॉक जैसे कई और ऑप्शन।
यूजर इंटरफेस
इसका इंटरफेस बेहद साधारण और समझने में आसान है। होम पेज पर ही कॉल और चैट के लिए अलग-अलग टैब दिख जाते हैं। नीचे की ओर कॉल, चैट, स्टोरीज, मीटिंग और सेटिंग्स जैसे ऑप्शन मिलते हैं। कुछ ही मिनटों में ऐप का पूरा लेआउट आपको समझ आने लगता है।
व्हाट्सऐप से अलग क्या है?
• मीटिंग फीचर: यहां मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं, अपकमिंग मीटिंग्स देख सकते हैं और पिछली मीटिंग्स का रिकॉर्ड भी देख सकते हैं।
• स्टोरीज का ऑप्शन: ये व्हाट्सऐप की तरह स्टेटस नहीं बल्कि इंस्टाग्राम जैसी स्टोरीज लगाने का विकल्प है। साथ ही, इन स्टोरीज के लिए अलग-अलग प्राइवेसी सेटिंग्स भी मौजूद हैं।
• Pocket फीचर: एक तरह का ड्राफ्ट सेक्शन है, जहां आप अपने नोट्स या सेव किए गए संदेश रख सकते हैं।
• चैनल और ब्रॉडकास्ट: चैनल बनाने और ब्रॉडकास्ट भेजने की सुविधा भी है, जिससे यह कंटेंट शेयरिंग और अपडेट्स के लिए काफी कारगर बन जाता है।