Calling Name Presentation: TrueCaller की बादशाहत पर संकट! सरकार की नई पहल से आएगा कॉलिंग की दुनिया में बड़ा बदलाव

सरकार CNAP (Calling Name Presentation) सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है। यह Truecaller जैसा है लेकिन सरकारी वैरिफिकेशन के साथ। कॉल आने पर आपके फोन पर Aadhaar-लिंक्ड असली नाम दिखेगा, जिससे स्पैम और धोखाधड़ी कम करने में मदद मिलेगी।

  •  
  • Publish Date - November 21, 2025 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 21, 2025 / 04:31 PM IST

(Calling Name Presentation, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • CNAP कॉल पर Aadhaar-लिंक्ड असली नाम सबसे पहले दिखाता है।
  • आपके द्वारा सेव किया गया नाम इसके बाद स्क्रीन पर दिखाई देता है।
  • सिस्टम की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है, इसलिए नए नाम अचानक दिखाई दे रहे हैं।

Calling Name Presentation: अगर आपके फोन पर अचानक ऐसे नाम दिखाई दे रहे हैं जिन्हें आपने कभी सेव नहीं किया, तो घबराने की जरूरत नहीं है। यह भारत सरकार के CNAP (Calling Name Presentation) सिस्टम की टेस्टिंग का हिस्सा है। CNAP कॉलर का Aadhaar लिंक्ड असली नाम सबसे पहले दिखाता है, उसके बाद आपके द्वारा सेव किया गया नाम दिखाई देता है। इसे देश में कॉलर आइडेंटिफिकेशन को और भरोसेमंद और सटीक बनाने के लिए लॉन्च किया गया है।

फोन पर नए नाम क्यों दिख रहे हैं?

हाल ही में सरकार ने CNAP पोर्टल को मंजूरी दी, जिसके बाद टेलीकॉम कंपनियों ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी। इसी वजह से कई यूजर्स को ऐसे नाम दिखाई दे रहे हैं जिन्हें उन्होंने अपने फोन में सेव नहीं किया। पहले अनसेव्ड नंबर की पहचान करना मुश्किल था और लोग Truecaller जैसे ऐप्स पर निर्भर रहते थे। CNAP सरकारी रिकॉर्ड से डेटा प्राप्त करता है, जिससे कॉलर की पहचान ज्यादा भरोसेमंद बनती है।

क्या है CNAP और कैसे काम करता है?

CNAP एक caller ID सिस्टम है, जो Truecaller की तरह काम करता है लेकिन सरकारी वेरिफिकेशन के साथ। जब कोई कॉल करता है, तो सबसे पहले उस नंबर से जुड़े Aadhaar नाम को स्क्रीन पर दिखाया जाता है। इसके बाद यह आपके द्वारा सेव किए गए नाम में बदल जाता है। इससे कॉलर की असली पहचान पहले और आपका कस्टम लेबल बाद में नजर आता है।

स्पैम और फ्रॉड रोकने में मदद

भारत में स्पैम कॉल और फ्रॉड लंबे समय से समस्या रहे हैं। CNAP का मकसद कॉलर की सटीक पहचान दिखाकर इस खतरे को कम करना है। अनजान नंबर उठाने में यूजर्स को भरोसा बढ़ेगा, क्योंकि सामने वाला नाम Aadhaar से वेरिफाइड होगा। Truecaller जैसी गैर-सत्यापित डेटा पर निर्भरता खत्म होगी और कॉलर आइडेंटिटी अधिक पारदर्शी बनेगी।

प्राइवेसी और गलत नाम जैसे सवाल

CNAP को लेकर शुरुआती सवाल उठ रहे हैं, जैसे क्या यूजर्स अपने Aadhaar लिंक्ड नाम बदल सकेंगे और क्या यह नाम हर कॉल रिसीवर को दिखाई देगा। डेटा प्राइवेसी पर भी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। हालांकि यह सिस्टम अभी टेस्टिंग फेज में है, इसलिए इन सवालों पर आगे स्पष्ट दिशानिर्देश आने की उम्मीद है।

इन्हें भी पढ़ें:

CNAP क्या है?

CNAP (Calling Name Presentation) एक सरकारी caller ID सिस्टम है, जो कॉलर का Aadhaar-लिंक्ड असली नाम दिखाता है और इसके बाद आपका फोन में सेव किया गया नाम दिखाता है।

फोन पर नए नाम क्यों दिख रहे हैं?

यह सरकार द्वारा शुरू की गई CNAP टेस्टिंग का हिस्सा है। सरकारी रिकॉर्ड से नाम प्राप्त होने के कारण अनसेव्ड नंबर भी पहचान योग्य दिख रहे हैं।

CNAP स्पैम और फ्रॉड को कैसे कम करेगा?

कॉलर की पहचान Aadhaar वेरिफाइड होने से यूजर्स अनजान नंबर भी भरोसे के साथ उठा सकते हैं, जिससे स्पैम और धोखाधड़ी कम होगी।

क्या CNAP में यूजर अपने Aadhaar नाम को बदल सकता है?

फिलहाल सिस्टम टेस्टिंग फेज में है, इसलिए इस तरह के प्राइवेसी सवालों के लिए भविष्य में दिशानिर्देश आएंगे।