Home » Tech News » WhatsApp New Feature: WhatsApp introduced a new feature, now replying to every important thing has become easy and memorable
WhatsApp New Feature: WhatsApp ने पेश किया नया फीचर, अब हर जरूरी बातों का रिप्लाई देना हुआ आसान और यादगार
WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब किसी भी जरूरी मैसेज पर रिमाइंडर सेट किया जा सकता है। यह सुविधा यूजर्स को समय पर रिप्लाई देने में काफी मदद करेगी और जरूरी बातों को भूलने से बचाएगी।
Publish Date - September 22, 2025 / 02:46 PM IST,
Updated On - September 22, 2025 / 02:46 PM IST
(WhatsApp New Feature, Image Credit: Pexels)
HIGHLIGHTS
सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए नया फीचर।
किसी भी जरूरी मैसेज पर रिमाइंडर सेट किया जा सकता है।
समय पर नोटिफिकेशन मिलेगा ताकि रिप्लाई न छूटे।
WhatsApp New Feature:WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को और अधिक बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। अब iPhone यूजर्स के लिए एक खास और बेहद उपयोगी फीचर रोल आउट किया जा रहा है, जो किसी भी जरूरी मैसेज पर रिमाइंडर सेट करने की सुविधा प्रदान करेगा।
अब मैसेज का रिप्लाई कभी नहीं भूलेगा
इस फीचर के आने के बाद यूजर्स किसी भी काम या प्लानिंग से संबंधित महत्वपूर्ण बातचीत को भूलने से बच सकेंगे। चाहे वह ऑफिस का कोई जरूरी अपडेट हो या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान, अब WhatsApp खुद आपके समय पर याद दिलाएगा कि किस मैसेज का जवाब देना है या फॉलो अप करना है।
इस तरह काम करेगा WhatsApp का रिमाइंडर फीचर्स
यूजर्स को अब किसी जरूरी मैसेज को अलग से स्टार मार्क करने या उसका स्क्रीनशॉट लेने की आवश्यकता नहीं होगी। बस उस मैसेज का रिमाइंडर अलर्ट सेट करना होगा। एक बार अलर्ट सेट होने के बाद उस मैसेज पर bell icon दिखाई देगा। जेसै ही तय समय पर रिमाइंडर एक्टिव होगा तो यूजर को WhatsApp नोटिफिकेशन मिलेगा। उस पर टैप करते ही वह सीधे उसी मैसेज पर पहुंच जाएगा।
रिमाइंडर को कैसे सेट तथा कैंसिल करें?
रिमाइंडर सेट करने का आसान तरीका:
सबसे पहले WhatsApp ओपन करें और उस चैट पर जाएं जिसमें मैसेज है।
मैसेज बबल पर लॉन्ग प्रेस करें।
पॉप-अप में ‘More’ पर टैप करें।
अब ‘Remind Me’ ऑप्शन चुनें।
समय चुनें, जब आपको रिमाइंडर चाहिए।
रिमाइंडर कैंसिल करने का तरीका:
इसके लिए बेल आइकन वाले मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करें।
फिर ‘More’ में जाकर ‘Cancel Reminder’ पर टैप करें।
यह नया फीचर कब तक मिलेगा?
WhatsApp यह नया फीचर iPhone यूजर्स के लिए वर्जन 25.25.74 में जारी कर रहा है। हालांकि, सभी यूजर्स को यह सुविधा एक साथ नहीं मिलेगी। सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होने के लिए थोड़ा वक्त लग सकता है। क्योंकि इसे धीरे-धीरे रोल आउट किया जाएगा। अगर आप इस फीचर का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको यह सलाह दी जाती है कि WhatsApp को App Store से अपडेट करें।