(WhatsApp New Features,Image Credit: Pexels)
नई दिल्ली: WhatsApp New Features: दरअसल, WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट आ रहा है, जिसमें iPhone यूजर्स भी शामिल रहेंगे। अब वे अपने WhatsApp स्टेटस को सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे। यह सुविधा पहले से ही Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है और अब इसे iPhone के लिए भी धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। WhatsApp के बीटा वर्जन में इस नए फीचर को देखा गया है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को और अधिक बेहतर बनाएगा।
इन दिनों WhatsApp अपने स्टेटस फीचर को नया रूप दे रहा है। नए डिजाइन में स्टेटस पर क्विक शेयर का ऑप्शन जोड़ा गया है, जिससे स्टेटस को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करना बहुत ही आसान हो जाएगा। हालांकि, इस बात का पूरा नियंत्रण यूजर के हाथ में होगा कि वे स्टेटस सिर्फ WhatsApp तक सीमित रखना चाहते हैं या अन्य प्लेटफॉर्म पर भी साझा करना चाहते हैं। इस नए अपडेट में स्टेटस का व्यू काउंट भी स्क्रीन के बाईं ओर दिखेगा। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज में प्रेरित है।
WhatsApp स्टेटस को Instagram और Facebook पर शेयर करने के लिए यूजर को अपने WhatsApp अकाउंट को मेटा अकाउंट सेंटर से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद एक टैप में स्टेटस को तीनों प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकेगा। यह फीचर यूजर्स की समय बचत और अलग-अलग ऐप खोलने से भी बचाएगा।
मोबाइल नंबर की बजाय अब WhatsApp पर यूजरनेम का ऑप्शन्स भी मिलने वाला है। इससे यूजर अपनी प्राइवेसी बेहतर तरीके से सुरक्षित कर सकेंगे। कई बार मोबाइल नंबर अनजान लोगों तक पहुंच जाता है जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन, यूजरनेम से यह समस्या भी कम हो जाएगी। कंपनी ने पहले यूजर्स को अपना यूजरनेम करने का ऑप्शन दिया है और पूरी तरह से यह फीचर आने के बाद नंबर की जगह यूजरनेम दिखेगा।