WhatsApp New Features: अब एक क्लिक में WhatsApp स्टेटस पहुंचेगा Instagram और Facebook तक, जानिए कैसे?

WhatsApp का स्टेटस अपडेट्स की क्विक शेयरिंग का तगड़ा फीचर जल्द आ रहा है, जिससे यूजर अपने स्टेटस सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे। अब स्टेट्स पोस्ट करने के लिए अलग ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी। बस एक टैप से आपके स्टेटस तीनों प्लेटफॉर्म पर दिखेंगे, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।

  •  
  • Publish Date - October 7, 2025 / 01:18 PM IST,
    Updated On - October 7, 2025 / 01:18 PM IST

(WhatsApp New Features,Image Credit: Pexels)

HIGHLIGHTS
  • WhatsApp स्टेटस अब सीधे Facebook और Instagram पर शेयर किया जा सकेगा।
  • iPhone यूजर्स के लिए फीचर का रोलआउट शुरू, Android पर पहले से उपलब्ध।
  • Quick Share बटन से सिर्फ एक टैप में स्टेटस तीनों प्लेटफॉर्म पर दिखेगा।

नई दिल्ली: WhatsApp New Features: दरअसल, WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट आ रहा है, जिसमें iPhone यूजर्स भी शामिल रहेंगे। अब वे अपने WhatsApp स्टेटस को सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे। यह सुविधा पहले से ही Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है और अब इसे iPhone के लिए भी धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। WhatsApp के बीटा वर्जन में इस नए फीचर को देखा गया है, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को और अधिक बेहतर बनाएगा।

स्टेटस फीचर और क्विक शेयर का विकल्प

इन दिनों WhatsApp अपने स्टेटस फीचर को नया रूप दे रहा है। नए डिजाइन में स्टेटस पर क्विक शेयर का ऑप्शन जोड़ा गया है, जिससे स्टेटस को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करना बहुत ही आसान हो जाएगा। हालांकि, इस बात का पूरा नियंत्रण यूजर के हाथ में होगा कि वे स्टेटस सिर्फ WhatsApp तक सीमित रखना चाहते हैं या अन्य प्लेटफॉर्म पर भी साझा करना चाहते हैं। इस नए अपडेट में स्टेटस का व्यू काउंट भी स्क्रीन के बाईं ओर दिखेगा। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज में प्रेरित है।

WhatsApp स्टेटस फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कैसे शेयर करें?

WhatsApp स्टेटस को Instagram और Facebook पर शेयर करने के लिए यूजर को अपने WhatsApp अकाउंट को मेटा अकाउंट सेंटर से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद एक टैप में स्टेटस को तीनों प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकेगा। यह फीचर यूजर्स की समय बचत और अलग-अलग ऐप खोलने से भी बचाएगा।

WhatsApp पर ये ऑप्शन भी जल्द होगा लॉन्च

मोबाइल नंबर की बजाय अब WhatsApp पर यूजरनेम का ऑप्शन्स भी मिलने वाला है। इससे यूजर अपनी प्राइवेसी बेहतर तरीके से सुरक्षित कर सकेंगे। कई बार मोबाइल नंबर अनजान लोगों तक पहुंच जाता है जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन, यूजरनेम से यह समस्या भी कम हो जाएगी। कंपनी ने पहले यूजर्स को अपना यूजरनेम करने का ऑप्शन दिया है और पूरी तरह से यह फीचर आने के बाद नंबर की जगह यूजरनेम दिखेगा।

इन्हें भी पढ़ें:

WhatsApp स्टेटस को फेसबुक या इंस्टाग्राम पर कैसे शेयर करें?

आपको WhatsApp को Meta Account Center से लिंक करना होगा, फिर Quick Share विकल्प से एक टैप में स्टेटस शेयर किया जा सकेगा।

क्या यह फीचर iPhone और Android दोनों पर उपलब्ध है?

यह फीचर Android पर पहले से है और अब iPhone यूजर्स के लिए भी धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।

क्या यूजर तय कर सकते हैं कि स्टेटस शेयर करें या नहीं?

हाँ, यूजर के पास पूरा नियंत्रण रहेगा। वे तय कर सकते हैं कि स्टेटस केवल WhatsApp पर रहे या अन्य प्लेटफॉर्म पर भी साझा हो।

Quick Share फीचर क्या है?

Quick Share एक नया शॉर्टकट है जो स्टेटस पोस्ट करते समय दिखेगा और यूजर्स को स्टेटस सीधे Instagram और Facebook पर शेयर करने की सुविधा देगा।