देश में बीते 24 घंटे में 41,726 लोगों ने कोरोना को दी मात, 533 की गई जान..42,982 नए केस

देश में बीते 24 घंटे में 41,726 लोगों ने कोरोना को दी मात, 533 की गई जान..42,982 नए केस 41,726 people recovered from Corona in the last 24 hours in the country

  •  
  • Publish Date - August 5, 2021 / 03:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नई दिल्ली। देश में में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 42,982 नए मामले आए, 41,726 रिकवरी और 533 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

पढ़ें- रमन सिंह ने बताया कौन होगा भाजपा का सीएम चेहरा.. बोले- कई हैं अच्छे चेहरे.. उनमें से एक है ये..

कुल मामले: 3,18,12,114
सक्रिय मामले: 4,11,076
कुल रिकवरी: 3,09,74,748
कुल मौतें: 4,26,290

पढ़ें- फौजियों की खान है ये गांव.. हर दूसरे घर में एक फौजी

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 37,55,115 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 48,93,42,295 हुआ।