7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के खात में इस दिन खाते में आएंगे 2 लाख.. बकाया DA एरियर पर बड़ा अपडेट!

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के खाते में इस दिन आएंगे 2 लाख.. बकाया DA एरियर पर बड़ा अपडेट!

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के खात में इस दिन खाते में आएंगे 2 लाख.. बकाया DA एरियर पर बड़ा अपडेट!

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : March 27, 2022/12:04 pm IST

7th Pay Commission:  नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। 18 महीनों से लटके पैसे का इंतजार कर रहे कर्मचारियों के डीए एरियर को लेकर सरकार ने पहले कहा था कि फिलहाल इस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। लेकिन अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों को नए वित्तीय वर्ष से पहले बकाया डीए एरियर मिल सकता है। आपको बता दें कि इसके तहत कर्मचारियों को 2।18 लाख तक का फायदा होने वाला है।

पढ़ें- गोरखपुर से वाराणसी के लिए पहली बार हवाई सेवा शुरू, सीएम योगी ने कहा- प्रधानमंत्री का संकल्प हुआ पूरा

18 महीने का डीए एरियर को अभी फिलहाल एजेंडे में शामिल ही नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही इस पर फैसला आ सकता है। सरकार ने जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक के एरियर के भुगतान के फैसले को0 अभी रोक दिया है। सरकार की ओर से जारी किए गए इस बयान से कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। लेकिन दूसरी तरफ होली के अवसर पर सरकार डीए में इजाफा कर कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है।

पढ़ें- भारत 2023 से ‘फ्लीट मोड’ में एक साथ 10 परमाणु ऊर्जा संयंत्रों का शुरू करेगा निर्माण.. किसकी है तैयारी.. जानें

गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ दिन पहले बयान जारी कर जानकारी दी थी, ‘कोरोना महामारी की वजह से इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को रोका गया था, जिससे सरकार उस पैसे से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर सके। महामारी के दौरान सरकारी मंत्रियों, सांसदों की सैलरी में भी कटौती की गई थी। इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई और न ही डीए में कटौती की गई। पूरे साल और डीए और उनकी सैलरी का भुगतान किया गया।’

पढ़ें- छत्तीसगढ़: आज से प्रदेश में फिर बढ़ेगी गर्मी, बस्तर को छोड़कर सभी क्षेत्रों में बढ़ेगा तापमान

कितना बनेगा DA एरियर
– केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपये (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपये [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है।
– वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपये का इंतजार है।
– 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपये [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा।
– वहीं, [{56,9003 रुपये का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपये मिलेगा।
– वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपये का 4 फीसदी}x6] होगा।

पढ़ें- देश में कोरोना के 1,421 नए केस..149 की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 16,187 हुई

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है। वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

पढ़ें- 50 मंत्री ‘लापता’, अविश्वासप्रस्ताव के पहले पीएम इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें

लेवल 1 के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है। वहीं लेवल 13 के कर्मचारियों का बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है। वहीं, लेवल 14 के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बकाया राशि के रूप में 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये उनके खाते में क्रेडिट किए जा सकते हैं।