नई दिल्ली। Umesh Yadav injured: टीम इंडिया के एक और स्टार प्लेयर का इंजरी हुई है। जिसके चलते उन्हें मौजूदा सीजन मैच से बाहर हो गए हैं। बता दें कि हालिया भारतीय क्रिकेट टीम में इंजरी होने के चलते कई दिग्गज खिलाड़ी मैच नहीं खेल पा रहे हैं। इनमें अब उमेश यादव का भी नाम शामिल हो गया है।
यह भी पढ़ेंः Ladies Washroom के बाहर लग गई पैपराजी की भीड़, जोर-जोर से चिल्लाने लगी एक्ट्रेस, देखिए वायरल वीडियो
Umesh Yadav injured : जानकारी के अनुसार दाएं हाथ के फास्ट उमेश यादव के जांघ में इंजरी हुई है। जिसके चलते उन्हें काउंटी चैम्पियनशिप सीजन का बीच में ही छोड़ना पड़ा। उमेश यादव के क्लब मिडिलसेक्स ने शुक्रवार को ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ेंः पीएम के जन्मदिन पर लॉन्च होगी 56 इंच की थाली, जीत सकते है साढ़े 8 लाख रूपए और ट्रिप, बस करना होगा ये काम
मिडिलसेक्स ने ट्वीट किया, ’हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि उमेश यादव सत्र के अंतिम दो मैचों के लिए मिडलसेक्स टीम में लौट नहीं पाएंगे क्योंकि वह अभी भी जांघ की चोट से उबर रहे हैं. आप जल्दी ठीक हों।’ उमेश यादव इंजरी के चलते भारत वापस आ चुके हैं और फिलहाल रिहैब के दौर से गुजर रहे है। उमेश की इंजरी पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम निगरानी रख रही है।
यह भी पढ़ेंः गंगा किनारे काला चश्मा पहनना पड़ा भारी, साधु-संत ने की कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
Umesh Yadav injured : उमेश यादव ने अब तक भारत के लिए 52 टेस्ट, 75 वनडे और सात टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट मैचों में उमेश ने 30.80 की औसत से 158 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 रन देकर छह विकेट रहा है. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट इस साल जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उमेश ने वनडे इंटरनेशनल में 106 और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नौ विकेट लिए हैं। वहीं हालिया भारतीय टीम में खिलाड़ियों के इंजरी की बात करें तो इस क्रम में जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के नाम शामिल है। हालांकि अभी जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम इंडिया में वापसी हो गई है।