जबलपुर। Ban on transfer of officers : जिले में अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लग गई है। इसे लेकर आदेश भी जारी हो गया है। जिसमें कहा गया है कि निर्वाचन आयोग की अनुमति के बगैर तबादला नहीं होगा। बता दें कि जिले में निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 9 नवंबर को होगा।
यह भी पढ़ें: स्कूल बंद… डीजल वाहनों पर लगा प्रतिबंध और… राजधानी में लगी ये 5 बड़ी पाबंदियां
Ban on transfer of officers : वहीं इसे लेकर तैयारी चल रही है। निर्वाचन नामावली को लेकर अभियान भी चलाए जा रहे हैं। वहीं लोग विशेष कैंप में जाकर अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं। इन सभी कामों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने ताबादले पर रोक लगा दी है। फिलहाल एक हफ्ते के बाद काम पूरा होने के बाद स्थिति सामान्य कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: घर में इस हालत में मिली युवती, बहन ने दोनों भाइयों पर लगाया ऐसा आरोप