Bilaspur Train Accident: मौत की खबर के बाद बिलासपुर बना शोक का केंद्र, हादसे में जान गंवाने वालों के शव पहुंचे शहर, चारों ओर मातम का माहौल…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। मृतकों के शवों को रिलीफ ट्रेन के जरिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन लाया गया, जहां से उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 06:29 AM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 06:29 AM IST

Bilaspur Train Accident/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर के लालखदान स्टेशन के पास भीषण रेल हादसा
  • मेमू ट्रेन और खड़ी मालगाड़ी की जोरदार टक्कर
  • अब तक 11 लोगों की मौत, 30 घायल

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना लालखदान स्टेशन के पास हुई जब रायगढ़ से आ रही मेमू ट्रेन एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर गए और यात्रियों में अफरातफरी मच गई। मौके पर चीख-पुकार गूंज उठी और आसपास के लोग राहत कार्य में जुट गए। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक बच्चे का शव भी शामिल है।

मृतकों की बॉडी लाई गई बिलासपुर

Bilaspur Train Accident: हादसे के बाद रेल प्रशासन और स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गए। राहत ट्रेन मौके पर भेजी गई और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वहीं, मृतकों के शवों को रिलीफ ट्रेन के जरिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन लाया गया, जहां से उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। पहचान और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

रेल मंत्री ने ली हादसे की जानकारी

इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्थित वार रूम से हादसे की पूरी जानकारी ली और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों के लिए ₹1 लाख तथा सामान्य घायलों के लिए ₹50 हजार की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने भी किया आर्थिक मदद का ऐलान

Bilaspur Train Accident: वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी राज्य सरकार की ओर से सहायता राशि की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी, जबकि घायलों को ₹50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है और किसी को भी परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

घटना के बाद रेलवे और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि यात्रियों के परिजन अपने प्रियजनों की जानकारी प्राप्त कर सकें।

इन्हें भी पढ़ें :-

बिलासपुर ट्रेन हादसा कब और कहाँ हुआ?

हादसा मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के लालखदान स्टेशन के पास हुआ।

इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है?

अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है और 25 से 30 लोग घायल हुए हैं।

हादसा कैसे हुआ?

रायगढ़ से आ रही मेमू ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे बड़ा नुकसान हुआ।