SCO Summit 2023:
Bilawal Bhutto India Visit: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत का दौरा करेंगे। उनका यह दौरा अगले महीने प्रस्तावित हैं। भुट्टो 4-5 मई को भारत में होंगे। दरअसल भारत में चीन की अगुवाई वाले शंघाई को-ऑपरेशन आर्गनाइजेशन की बैठक होगी। इस आर्गनाइजेशन में चीन, रूस, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान और तजाकिस्तान शामिल थे, बाद में इसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल हो गए।
Bilawal Bhutto India Visit: बता दें की इस बार एससीओ की बैठक भारत में तय हुई थी। जिसके बाद से पाकिस्तान भारत दौरे को लेकर आनाकानी कर रहा था। हालाँकि बाद में वह तैयार हो गया। इससे पहले बिलावल के एससीओ मीटिंग में हिस्सा लेने की अटकलें पाकिस्तानी मीडिया में भी लगाई जा रही थीं। वहां की मिडिया ने भी सरकार पर दबाव बनाया था की उन्हें इस बैठक में शामिल होना चाहिए जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने इस पर आखिरी फैसला लिया। गौर करने वाली बात हैं की वर्ष 2014 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बाद यह किसी सत्तारूढ़ पाकिस्तानी नेता की पहली भारत यात्रा होगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें