बीजेपी के नेता राजधानी में कर रहे गुंडागर्दी, बंदूक वाले बयान पर CM भूपेश बघेल ने किया पलटवार
बीजेपी के नेता राजधानी में कर रहे गुंडागर्दी, बंदूक वाले बयान पर CM भूपेश बघेल ने किया पलटवार BJP leaders doing hooliganism in the raipur,
State women entrepreneurship policy
रायपुर। बीजेपी के बंदूक वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि बीजेपी नेता राजधानी में गुंडागर्दी कर रहे थे। वहीं रैली के दौरान पुलिस को उकसा रहे थे। सीएम ने आगे कहा कि माहौल बिगाड़ना बीजेपी के षडयंत्र का हिस्सा है। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबको अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक चाहिए।
यह भी पढ़ेंः गंगा किनारे काला चश्मा पहनना पड़ा भारी, साधु-संत ने की कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला
BJP leaders doing hooliganism in the raipur : 12 जातियों को एसटी में शामिल करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला बोला। कहा कि रमन सिंह ने इस पर केंद्र को पत्र लिखा था। जिसमें रमन सिंह ने अपने पत्र में राजनीतिक लाभ बताया था, लेकिन रमन सिंह के सभी प्रयास असफल हुए। वो सिर्फ आदिवासियों को वोट बैंक समझती है।
यह भी पढ़ेंः पीएम के जन्मदिन पर लॉन्च होगी 56 इंच की थाली, जीत सकते है साढ़े 8 लाख रूपए और ट्रिप, बस करना होगा ये काम
यह भी पढ़ेंः Ladies Washroom के बाहर लग गई पैपराजी की भीड़, जोर-जोर से चिल्लाने लगी एक्ट्रेस, देखिए वायरल वीडियो

Facebook



