CM Nitish Vulgar Comment: इशारों में PM का CM नीतीश पर बड़ा हमला.. कहा नारीशक्ति को लेकर ऐसी गंदी सोच रखने वालों से देश हुआ शर्मसार

इस मामले में बीजेपी समेत अन्य नेताओं ने नीतीश कुमार को घेरा है। हालांकि नीतीश कुमार ने खुद को घिरता हुआ देख इस पर सफाई दी और माफ़ी भी मांग ली लेकिन उनके खिलाफ विरोध लगातार जारी है।  

  •  
  • Publish Date - November 8, 2023 / 09:40 PM IST,
    Updated On - November 8, 2023 / 09:40 PM IST

PM Modi's tweet before the election campaign ends

दमोह: पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे। दमोह में हुई चुनावी सभा के बाद पीएम मोदी ने गुना में रैली को सम्बोधित किया। इस दौरान पीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बिना नाम लिए उनपर निशाना साधा। PM मोदी ने कहा, ‘घमंडिया गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता, जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं, उन्होंने विधानसभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें कीं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्हें कोई शर्म नहीं। कितना नीचे गिरेंगे। दुनिया में देश का अपमान करा रहे हैं।’ सुने प्रधानमंत्री का पूरा बयान..

क्या कहा था सीएम ने

बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मंगलवार को विधानसभा में महिलाओं को लेकर एक बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था। आर्थिक सर्वेक्षण पर रिपोर्ट पेश करते हुए उन्होंने महिला-पुरुषो के अंतरण संबंधो पर सार्वजनिक तौर पर टिप्पणी की थी जिसके बाद से देशभर की राजनीति में उबाल देखा गया था। इस मामले में बीजेपी समेत अन्य नेताओं ने नीतीश कुमार को घेरा है। हालांकि नीतीश कुमार ने खुद को घिरता हुआ देख इस पर सफाई दी और माफ़ी भी मांग ली लेकिन उनके खिलाफ विरोध लगातार जारी है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें