Rajgarh news: गुस्से पर काबू नहीं कर पाए कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खिची, NSUI के कार्यकर्ताओं को जड़ दिया थप्पड़, Video आया सामने

कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खिची के बड़बड़ाने और भड़कने के बाद जिले में हड़कंप मच गया।

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 06:32 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 06:33 PM IST

RAJGARH NEWS/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खिची भड़के
  • ज्ञापन देने के दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता पर उठाया हाथ
  • मवेशियों की दुर्दशा को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे

Rajgarh news: राजगढ़: कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खिची के बड़बड़ाने और भड़कने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, जिले में मवेशियों की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और यूथ कांग्रेस के सदस्य राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपने के लिए SDM कार्यालय पहुंचे थे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर इकट्ठे हुए थे और ज्ञापन सौंपने की प्रक्रिया में शामिल थे।

प्रियव्रत सिंह खिची अचानक भड़क गए

Rajgarh news: घटना के दौरान जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह खिची अचानक भड़क गए और ज्ञापन देने के दौरान यूथ कांग्रेस के एक कार्यकर्ता पर हाथ उठा दिया। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया और तनाव का माहौल बन गया। कई कार्यकर्ताओं ने इस घटना की निंदा की और कहा कि इससे पूरे कांग्रेस संगठन की छवि प्रभावित हो सकती है।

ज्ञापन देने के दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता पर उठाया हाथ

Rajgarh news: ज्ञापन सौंपने का उद्देश्य मवेशियों की दुर्दशा के बारे में प्रशासन को जानकारी देना और समस्या का समाधान निकालना था, लेकिन जिला अध्यक्ष की इस हरकत से मामला राजनीति और संगठन के भीतर विवाद का विषय बन गया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस प्रकार के व्यवहार से संगठन में अनुशासन की कमी और नेता-कर्मचारी के बीच दूरी बढ़ती है।

SDM कार्यालय में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए राज्यपाल से मवेशियों की दुर्दशा की गंभीरता पर ध्यान देने की अपील की। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न हिस्सों में मवेशियों की देखभाल और सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक ध्यान की आवश्यकता है।

 इन्हें भी पढ़ें :-