बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत, पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज

ताला पर्यटन जोन में घोड़ा डेमन के पास घायल हालत में मिलने के बाद इलाज के लिए रेस्क्यू किया जा रहा था Death of tigress in Bandhavgarh

  •  
  • Publish Date - September 19, 2022 / 05:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

Death of tigress in Bandhavgarh Tiger Reserve

उमरिया। Death of tigress in Bandhavgarh छ बांधवगढ़ में घायल बाघिन की मौत हो गई। गश्त टीम ने कल शाम बाघिन को घायल हालत में देखा था। ताला पर्यटन जोन में घोड़ा डेमन के पास घायल हालत में मिलने के बाद इलाज के लिए रेस्क्यू किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें :  मंगलवार को हो सकती है प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी की एजवाइजरी

Death of tigress in Bandhavgarh छ वहीं इलाज से पहले ही घायल बाघिन की मौत हो गई। बाघिन की उम्र 11 साल थी। किन कारणों से मौत हुई है, अभी कुछ भी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पार्क प्रबंधन मौजूद है । उनका कहना है कि पोस्टमार्टम से ही मौत का राज खुलेगा।

यह भी पढ़ें : दिवाली पर निकलेगा दिवाला, दिवाली से पहले नौकरी से निकाले जाएंगे सैकड़ों कर्मचारी, इस कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

शिकारियों की हरकत

संभावना जताई जा रही है कि अज्ञात शिकारियों ने बाघिन पर हमला किया। वहीं उसे घायल कर फरार हो गए। फिलहाल अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें : आज कॉल सेंटर में काम करने को मजबूर है ये मशहूर एक्ट्रेस, कभी करोड़ों दर्शकों के घरों में करती थी राज, नहीं मिल रहा आज इंडस्ट्री में काम!

 

और भी है बड़ी खबरें…