फ्लाइट में सफर के दौरान शर्मनाक हरकत, एक ही सीट पर आकर संबंध बनाने लगा कपल, पीछे बैठे यात्री ने वीडियो बनाकर किया वायरल
Embarrassing act during the flight, the couple started having a relationship on the same seat
नई दिल्ली। विमान में सफर के दौरान एक कपल के संबंध बनाने का मामला सामने आया है।घटना आइरिस एयरलाइंस कंपनी रयान एयर के एक विमान की है।
पढ़ें- 71 बरस के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अमित शाह ने दी बधाई
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो फुटेज में एक पुरुष यात्री शराब पीते हुए और महिला के साथ अश्लील हरकत करता करता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि इस काम में महिला भी उसका साथ दे रही है।
पढ़ें- सस्ता हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, 50 की जगह अब देने होंगे 20 रुपए, DRM से जल्द जारी होगा यहां के लिए आदेश
इस जोड़े की इस शर्मनाक हरकत को दूसरी तरफ सीट पर बैठे किसी अन्य यात्री ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में कुछ क्षण बाद महिला यात्री अपने बालों को पीछे समेटती हुई और फिर से उस वही हरकतें करती हुई नजर आ रही है।
पढ़ें- डेंगू संक्रमित मरीज के घर से 150 मीटर के दायरे में होगी जांच, बीते दो दिन में मिले थे 11 मरीज
ट्विटर यूजर एलन व्हाइट ने इस वीडियो क्लिप को ट्विटर पर साझा करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की और लिखा, “फेयर प्ले टू @Ryanair इसकी अनुमति दे रहा है. “मैं अपनी अगली फ़्लाइट बुकिंग करते समय इस बात को ध्यान में रखूंगा.”

Facebook



