सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले.. दीपावली तक मिलेगा और एक और DA, 3 फीसदी इजाफा के साथ

सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले.. दीपावली तक मिलेगा और एक और DA, 3 फीसदी इजाफा के साथ Government employees will get till Diwali and one more DA with 3 percent increase

  •  
  • Publish Date - August 27, 2021 / 12:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

one more DA with 3 percent increase
नई दिल्ली। दीपावली तक राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को जुलाई 2021 के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत का लाभ भी राज्य सरकार दे सकती है। जुलाई 2021 के महंगाई भत्ते का लाभ मिलने पर कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में और तीन फीसदी की वृद्धि हो जाएगी। इस वृद्धि का लाभ भी कर्मचारियों को जुलाई 2021 से ही मिलेगा।

पढ़ें- ‘तालिबान-पाकिस्तान भाई-भाई’..पाकिस्तान को बताया दूसरा घर, कश्मीर पर दी ये प्रतिक्रिया

पिछले साल कोरोना के कारण राज्य सरकार ने जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के तीन महंगाई भत्ता / महंगाई राहत को फ्रीज करने का आदेश दिया गया था। कोरोनो को देखते हुए यह फैसला लिया गया था कि इन महंगाई भत्ते की इन तीनों किश्तों को जोड़ते हुए सरकार बढ़े दर से डीए / डीआर का भुगतान जुलाई 2021 से करेगी।

पढ़ें- काबुल धमाके के हमलावर को चून-चून कर मारेंगे, बाइडन ने आतंकियों को दी चेतावनी

फ्रीज डीए का किसी भी प्रकार का एरियर नहीं देने का फैसला भी उसी समय हो गया था। सरकार ने पूर्व घोषित अपने फैसले के मुताबिक एक जुलाई 2021 से पिछले तीन किश्तों से बढ़े दर 11 फीसदी को देने का आदेश दिया है।

पढ़ें- भारत भवन में ऑपरेशन ‘गांडीव’, हेलीकॉप्टर के जरिए NSG कमांडोज ने पूरे भवन को घेरा.. मची अफरातफरी

बताया जाता है कि जुलाई 2021 की डीए और डीआर की किश्त के भुगतान का आदेश नवंबर माह में सरकार कर सकती है।

पढ़ें- IS से संबद्ध ISKP ने काबुल हमले की ली जिम्मेदारी, एयरपोर्ट के पास सिलसिलेवार धमाके में 72 की गई जान

केंद्र सरकार द्वारा जुलाई 2021 के डीए/डीआर के भुगतान की घोषणा सितंबर में किए जाने की उम्मीद है। केंद्र सरकार द्वारा फैसला लिए जाने के बाद राज्य सरकार भी इस किश्त को देने पर विचार करेगी।