सरकारी बैंक के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, इस महीने की 13 तारीख से मिलेगा ये लाभ, हो जाएंगे मालामाल

बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी बढ़ोतरी की है। जिसका लाभ इसी महीने की 13 तारीख से मिलना शुरू हो जाएगा Fd Rates Hike

  •  
  • Publish Date - September 11, 2022 / 04:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

नई दिल्ली। Fd Rates Hike:  भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद कई बैंकों ने कर्ज की ब्याज दरों को बढ़ाया है। जिसके चलते ग्राहकों को झटका लगा है। इस बीच आपको ये जानकार खुशी होगी कि पब्लिक सेक्टर के एक बैंक ने अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी बढ़ोतरी की है। जिसका लाभ इसी महीने की 13 तारीख से मिलना शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें :  हनुमान जी मंकी और बलात्कारी है हिंदू देवी देवता, सरकार के इस अधिकारी के बयान ने मचाया बवाल

Fd Rates Hike:  दरअसल इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने एफडी में बढ़ोतरी कर ग्राहकों को यह लाभ दिया है। वहीं स्कीम के तहत आपको बताते हैं कि ग्राहकों को कैसे लाभ मिलेगा। वहीं बैंक ने 444 दिन की एक स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम में कस्‍टमर को 444 दिन के लिए 5. 65 फीसदी ब्याज दर मिलेगा। अगर ग्राहक 2 से 3 साल के लिए एफडी कराता है तो उसे 5 . 60 प्रतिश ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 1000 दिन की एफडी पर 6.00 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  तमिल लड़की से शादी करेंगे राहुल गांधी ? यात्रा के दौरान मनरेगा वर्कर ने रखा

एफडी पर बढ़ाई गई ब्याज दरें

1. इसके तहत 7 से 29 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।
2. 30 से 45 दिन पर 3.35 फीसदी ब्याज मिलेगा ।
3. 46 से 90 दिन पर 3.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।
4. 91 से 120 दिन पर 4.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।
5. 121 से 179 दिन पर 4.10 फीसदी ब्याज मिलेगा।
6. 180 से 269 दिन पर 4.65 फीसदी ब्याज मिलेगा।
7. 270 से 1 साल के कम की एफडी पर पर 4.65 फीसदी ब्याज मिलेगा।
8. 1 साल से 2 साल के बीच 5.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।

यह भी पढ़ें :  17 सितंबर को प्रधानमंत्री का प्रदेश दौरा, होगा मिशन-2023 का आगाज

और भी है बड़ी खबरें…