War 2 में हुई जूनियर एनटीआर की एंट्री, ऋतिक के साथ एक्शन करेंगे साउथ सुपरस्टार…
War 2 में हुई जूनियर एनटीआर की एंट्री, ऋतिक के साथ एक्शन करेंगे साउथ सुपरस्टार : Junior NTR's entry in War 2, South Superstar will do action with Hrithik...
मुंबई । पठान मूवी की भारी सफलता के बाद यशराज फिर से एक्टिव हो गया है। यशराज स्पाई यूनिवर्स को आगे बढाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में वार 2 बड़ा नाम है। फिल्म ऋतिक रोशन लीड रोल निभा रहे है लेकिन अब इस फिल्म में जूनियर एनटीआर की एंट्री हो गई है। जूनियर एनटीआर इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करने वाले है।
यह भी पढ़े : War 2 में हुई जूनियर एनटीआर की एंट्री, ऋतिक के साथ एक्शन करेंगे साउथ सुपरस्टार…
वार के पहले पार्ट को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि जूनियर एनटीआर फिल्म में कौन सा रोल प्ले करते है। हीरो या फिर विलेन। वार 2 स्पाइ यूनिवर्स की फिल्म है, ऐसे में इसमें शाहरुख या फिर सलमान का कैमियो होने वाला है। खैर अभी ऋतिक फाइटर और जूनियर एनटीआर अपनी 30वी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है।
IT’S OFFICIAL… HRITHIK – JR NTR IN ‘WAR 2’… #YRF pulls off a casting coup… #HrithikRoshan and #JrNTR will share screen space for the first time in #War2… #AyanMukerji directs. #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/rGu8Z3Nzs7
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2023
यह भी पढ़े : War 2 में हुई जूनियर एनटीआर की एंट्री, ऋतिक के साथ एक्शन करेंगे साउथ सुपरस्टार…

Facebook



