मुख्यमंत्री मितान योजना: ये दाऊजी के राज हरे गुड्डू… सरकारी कागज पहुंचते घर तक

lakh people are getting benefits from CM Bhupesh Mitan scheme सीएम बघेल की सकारात्मक विचार ने प्रदेश को एक नई दिशा की ओर अग्रसर किया है।

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 03:03 PM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 03:03 PM IST

CM Bhupesh Mitan scheme

CM Bhupesh Mitan scheme: रायपुर। आज देश में काफी ऐसे युवा नागरिक होंगे जिनके पास अपने आवश्यक दस्तावेज नहीं होंगे। क्योंकि हमारे देश में अपने दस्तावेज बनवाने के लिए नागरिकों को अपने जिले या ब्लॉक में काफी चक्कर लगाने पड़ते है और काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते है। फिर भी टाइम से दस्तावेज नहीं बन पाते है। इस तरह की समस्या को देखते हुए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेशवासियों के लिए ​कई बड़े कदम उठाए हैं। छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक का ध्यान रखते हुए सीएम बघेल ने मितान योजना की विशेष पहल की। लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए भूपेश कका ने मितान योजना की शुरूआत की और इस योजना का लाभ भी लाखों लोगों ने उठाया।

Read more: कका के राज में साइबर ठगी करने वालों की खैर नहीं, एक-एक कॉल की निगरानी करेगी साइबर सेल 

लाखों लोगों को घर बैठे मिला शासकीय दस्तावेज एवं प्रमाण पत्र

सीएम भूपेश बघेल ने मितान योजना योजना के द्वारा लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया। छत्तीसगढ़ के नगरीय क्षेत्रों में लोगों को समय, पैसा और अतिरिक्त श्रम से राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों को घर बैठे शासकीय दस्तावेज एवं प्रमाण पत्र पहुंचाए गए हैं। भूपेश सरकार ने राज्य के 14 नगर पालिक निगमों में मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू किया है, जिसके अंतर्गत 25 विभिन्न सेवाएं का लाभ आमजनों को मिल रहा है। हाल ही में अब नगर पालिकाओं में भी इस सेवा का विस्तार किया गया है।

भूपेश कका के होते लोगों को सरकारी विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं

CM Bhupesh Mitan scheme: भूपेश सरकार की इस सेवा से लोगों को श्रम, समय और धन की बचत हो रही है। साथ ही प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी निजात मिल रही है। वास्तव में छत्तीसगढ़ में मितान योजना से नागरिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है और मितान की सेवाओं से नागरिकों को घर बैठे ही शासकीय सेवायें की सुविधा मिल रही है।

मितान योजना के अंतर्गत प्राप्त सेवाओं में जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण संबंधी दस्तावेज, भूमि की रिकार्ड की नकल, भूमि सूचना (भूमि उपयोग), आधार कार्ड पंजीकरण, (5 वर्ष तक के बच्चों का) आधार कार्ड में पता एवं मोबाइल नंबर में सुधार, पैन नम्बर प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र, पैन अपडेट एवं डूप्लीकेट इत्यादि सेवाएं घर बैठे मितान सेवा से प्राप्त किए जा सकते हैं। इस सेवा से लोगों को श्रम, समय और धन की बचत हो रही है। साथ ही प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से भी निजात मिल रही है।

Read more: आदिवासी मन के कर दिस उद्धार…जल, जंगल, जमीन के दिस अधिकार, जय हो भूपेश सरकार 

मुख्यमंत्री मितान योजना का मुख्य उद्देश्य

सीएम भूपेश बघेल की सकारात्मक विचार ने प्रदेश को एक नई दिशा की ओर अग्रसर किया है। सीएम बघेल का हमेशा से यही उद्देश्य रहा है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हों। इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम ने इस योजना की शुरूआत की। मुख्यमंत्री मितान योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ सरकार का नागरिक अपने घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से अपने सभी दस्तावेजों को बनवा सकता है, जिससे लोगों की समय और पैसे दोनों की बचत होगी। इस योजना के तहत लोगों को किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है। दिए गए 14545 नम्बर पर कॉल कर के सभी दस्तावेजों को बनवाने सकते हैं और वह आपको होम डिलेवरी के माध्यम से आपके दस्तावेज आपके घर तक देने आएंगे जिससे लोगों की आय में भी वृद्धि होगी। मितान योजना के द्वारा नागरिक आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे। मुख्यमंत्री मितान योजना से लोगों के जीवन स्तर में काफी सुधार होगा।

Read more: नक्सल मुद्दों पर No राजनीति… काम आई दाऊजी की कुशल ​नीति! खात्मे की ओर ‘लाल आतंक’ के नुमाइंदे 

इस नंबर पर कॉल कर मितान की सेवा का उठाएं लाभ

CM Bhupesh Mitan scheme: नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री मितान योजना से लाभान्वित होने के लिये आवेदक मितान की सेवा के लिए टोलफ्री नंबर 14545 पर कॉल करता है। इसके बाद अप्वाइंटमेंट बुक किया जाता है। अप्वाइंटमेंट बुक करने के बाद आवेदक को बुकिंग की जानकारी के साथ एक एसएमएस प्राप्त होता है। इसके बाद तय समय और तारीख को मितान आवेदक के घर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करते हैं। मितान घर पहुंचकर टैबलेट के माध्यम से दस्तावेजों को सत्यापित कर पोर्टल पर अपलोड करते हैं। इसके बाद सत्यापित दस्तावेजों को संबंधित विभागों को ऑनलाइन भेजे जाते हैं जो आवेदक से संबंधित दस्तावेज की समीक्षा के बाद प्रमाण पत्र जारी करते हैं। प्रमाण पत्र जारी होने के बाद मितान एजेंट द्वारा प्रमाण पत्र आवेदक के घर पहुंचा दिया जाता है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें