मुस्कान नारंग ने सुसाइड से पहले बनाया था Video, लोगों ने समझा था मजाक, आप भी देखें

मुस्कान नारंग नाम की 25 साल की महिला राम गंगा विहार कॉलोनी में रहती थी और उन्होंने देहरादून से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी।

  •  
  • Publish Date - April 29, 2023 / 11:15 PM IST,
    Updated On - April 29, 2023 / 11:15 PM IST

Muskan Narang ka last Instagram Video

Muskan Narang ka last Instagram Video: फैशन डिजाइनर और मॉडल मुस्कान नारंग का शव उनके घर के बेडरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला है। इसके बाद पुलिस ने सूचना पाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। मुस्कान नारंग की मौत से एक दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें उनका आखिरी वीडियो हो सकता है। हालांकि, वीडियो के अंत में मुस्कान नारंग ने मजाक करते हुए सभी को उलझन में ला दिया था।

मालामाल कर सकता है 1 रुपए के सिक्के का यह उपाय, बस करते समय रखें इस बात का खास ध्यान

Muskan Narang ka last Instagram Video: मुस्कान नारंग नाम की 25 साल की महिला राम गंगा विहार कॉलोनी में रहती थी और उन्होंने देहरादून से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी। वह मुंबई में फैशन डिजाइनिंग में नौकरी कर रही थी लेकिन होली के बाद से वह मुरादाबाद के अपने घर में ही रह रही थी। उनके परिजनों ने बताया कि बृहस्पतिवार को उन्होंने सभी के साथ खाना खाया था। उसके बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई थी।

सीता मैया’ दीपिका च‍िखल‍िया की शादी में बिन बुलाए आ धमके थे राजेश खन्ना, देखकर हैरान हो गई थी दीपिका

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें