SBI में खोलें ये अकाउंट, फ्री मनी ट्रांसफर समेत मिलेंगे ये फायदे

Open this account in SBI, these benefits will be available including free money transfer

SBI में खोलें ये अकाउंट, फ्री मनी ट्रांसफर समेत मिलेंगे ये फायदे

State Bank of India has released new recruitment of 65 posts.

Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: September 3, 2021 1:50 pm IST

State Bank of India Scheme:
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक खास स्कीम लेकर आया है। ये स्कीम आपको फ्री में मनी ट्रांसफर करने की सुविधा देती है। एसबीआई (SBI) भारत छोड़ने वाले ग्राहकों को नमस्ते यूके अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहा है। इस अकाउंट को आप डिजिटल तरीके से भी खोल सकते हैं।

पढ़ें- मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक, देश में आत्मनिर्भरता का सिर्फ ढोंग- राहुल गांधी

एसबीआई की योनो एसबीआई यूके मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर इस अकाउंट को खोला जा सकता है। SBI ने ट्वीट कर इस खास स्कीम और खाते के बारे में जानकारी दी है।

 ⁠

पढ़ें- ‘गाय का कल्याण होगा, तभी इस देश का कल्याण होगा, गौरक्षा हो हिंदुओं का मौलिक अधिकार’

आप इस अकाउंट के जरिए प्रीफरेंशियल एक्सचेंज रेट पर मनी ट्रांसफर करने की सुविधा के साथ इंटरनेशनल डेबिट और कई बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

पढ़ें- किसान संगठनों के 25 सितंबर को ‘भारत बंद’ का वाम दलों ने किया समर्थन

SBI ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हमारे ग्राहक हमारे साथ कहीं भी और कभी भी बैंकिंग सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। योनो एसबीआई यूके मोबाइल ऐप के जरिए एसबीआई यूके के साथ नमस्ते यूके अकाउंट खोलें। इसके अलावा एसबीआई ने लिखा कि भारत में प्रीफरेंशियल रेट पर मनी ट्रांसफर समेत कई बेनेफिट्स का मजा लें।


लेखक के बारे में