यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने रद्द की 133 ट्रेनें, 11 को किया रिशेड्यूल, घर से निकलने से पहले यहां चेक करें सूची

आज के दिन यानी 28 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 133 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancel List) करने के निर्णय लिया है. वहीं आज के दिन कुल 11 ट्रेनों को रिशिड्यूल (Reschedule Train List)  किया गया है

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! रेलवे ने रद्द की 133 ट्रेनें, 11 को किया रिशेड्यूल, घर से निकलने से पहले यहां चेक करें सूची

Railways canceled these trains today

Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: July 28, 2022 12:41 pm IST

Train Cancelled List of 28 July 2022: जो लोग आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं उनके लिए यह काम की खबर है। आज के दिन यानी 28 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 133 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancel List) करने के निर्णय लिया है. वहीं आज के दिन कुल 11 ट्रेनों को रिशिड्यूल (Reschedule Train List)  किया गया है। बता दें कि रिशिड्यूल करने के बाद ट्रेनों के रूट में तो बदलाव नहीं होता है, लेकिन टाइम में बदलाव हो जाता है। वहीं कुल 31 ट्रेनों को आज डायवर्ट (Divert Train List) करने का फैसला किया गया है। डायवर्ट ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जाता है। ऐसे में अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें वरना बाद में आपको रेलवे स्टेशन से अपने घर वापस लौटकर आना पड़ेगा।

Read More: रणवीर कपूर के बाद इस एक्ट्रेस ने उतार दिए पूरे कपड़े, अश्लील फिल्म बनाने का भी लग चुका है आरोप

भारतीय रेलवे की 133 ट्रेनें रद्द, 11 रिशेड्यूल
आज रेलवे द्वारा कुल 11 ट्रेनों को रिशेडयूल किया गया है। इसमें ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस (22969), जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19224), नांदेड़-श्रीगंगानगर विकली स्पेशल (17623), तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17229), अर्सिकेरे-हुबली (16213), छपरा-दुर्ग (15159), पटना-भभुआ इंटरसिटी (13249), वीरांगना लक्ष्मी बाई-लखनऊ इंटरसिटी (11109), विलुप्पुरम-मयीलाडूतुरै एक्सप्रेस (06691), रक्सौल-भागलपुर (05551) और कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद (04133) ट्रेनों रिशेडयूल किया गया है. वहीं कुल 31 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. वहीं कैंसिल ट्रेनों में पुणे-फलटण (01535), फलटण-पुणे (01536)अजीमगंज-रामपुर हाट (03087), बोकारो स्टील-आसनसोन (03591), आसनसोल-बोकारो स्टील (03592) समेत कुल 133 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

 ⁠

Read More:शादी से पहले दूल्हे के कमरे में चुपके से घुस आई दुल्हन, फिर जो हुआ वो आप सोच भी नहीं सकते

ट्रेनों को रद्द करने का मुख्य कारण
देश के कई हिस्सों में इस समय मानसून के कारण भारी बारिश हो रही है। राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब आदि राज्यों में इस साल बहुत ज्यादा बारिश हुए है। ऐसे में कई जगह रेल की पटरियां पानी में डूब गई है। इस कारण रेलवे को ऐसी जगहों के या तो रूट में बदलाव करना पड़ा है या उन्हें रद्द करना पड़ा है। इसके अलावा ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ा है। ऐसे में कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करके ही घर से निकलें। कैंसिल ट्रेनों में प्रीमियम ट्रेन (राजधानी, शताब्दी, तेजस), एक्सप्रेस ट्रेनें (Express Train) और मेल ट्रेन (Mail Train) आदि सभी ट्रेनें शामिल है।

Read More: रिजर्व पेट्रोल में चलाते हैं गाड़ी तो हो जाइए सावधान! कट सकता है चालान, यकीन न हो तो देखिए फाइन की कॉपी 

यहां मिलेगी रद्द ट्रेनों की जानकारी
आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी के वेबसाइट नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए लोगों को आज होने वाली कैंसिल, डायवर्ट और रिशिड्यूल ट्रेनों की जानकारी देता है. ऐसे में यात्रा शुरू करने से पहले आप आज के कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इस लिस्ट को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले  https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। फिर  Exceptional Trains ऑप्शन को चुनें. इसके बाद आपको रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के अलग-अलग ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप इन तीनों लिस्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं।

Read More:सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में किया ये बड़ा बदलाव! अब मिलेगा और भी ज्यादा लाभ, जानें यहां..


लेखक के बारे में