Raipur Ganesh Visarjan 2022 : आज नहीं निकलेगी गणेश विजर्सन झांकी, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

Raipur Ganesh Visarjan 2022 : आज नहीं निकलेगी गणेश विजर्सन झांकी, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - September 11, 2022 / 08:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

Raipur Ganesh Visarjan Jhanki 2022

रायपुर। Raipur Ganesh Visarjan Jhanki 2022  :  खराब मौसम के चलते आज गणेश विजर्सन झांकी नहीं निकलेगी। झांकी को लेकर हुई जिला प्रशासन और समितियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। वहीं अब कल यानी सोमवार रात को गणेश विसर्जन झांकी निकलेगी। बैठक में रायपुर कलेक्टर-SSP समेत समितियाें के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  हनुमान जी मंकी और बलात्कारी है हिंदू देवी देवता, सरकार के इस अधिकारी के बयान ने मचाया बवाल

बता दें कि शनिवार से मौसम में बदलाव हुआ है। जिसके चलते रूक-रूक कर बारिश हो रही है। आज भी शहर में बारिश हुई है। वहीं खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने झांकी नहीं निकालने पर फैसला लिया हैं। अब कल यानी सोमवार रात को तय रूट पर झांकी निकलेगी।

Raipur Ganesh Visarjan Jhanki 2022  :  उल्लेखनीय है कि दो साल बाद रायपुर में हर्षोंउल्लास के साथ गणेश विसर्जन झांकियां निकाली जाएगी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। झांकी की रुट जिला प्रशासन ने तय किया है। यातायात पुलिस ने आज रुट को लेकर एडवायजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें :  तमिल लड़की से शादी करेंगे राहुल गांधी ? यात्रा के दौरान मनरेगा वर्कर ने रखा

पुराने रुट पर निकलेगी झांकी

बता दें कि पुराने रुट से ही गणेश विसर्जन झांकियां निकलेगी। इनमें शारदा चौक से रवाना होकर झांकियां जयस्तंभ चौक पहुंचेगी। यहां से मालवीय रोड, सिटी कोतवाली चौक पहुंचेगी। इसके बाद सदर बाजार मार्ग होते हुए कंकाली पारा चौक और पुरानी बस्ती थाने के सामने से लाखे नगर चौक, सुंदर नगर से रायपुरा अंडरब्रिज होते हुए विसर्जन झांकियां महादेव घाट पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें :  17 सितंबर को प्रधानमंत्री का प्रदेश दौरा, होगा मिशन-2023 का आगाज

ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर बरती गई सख्ती

Raipur Ganesh Visarjan Jhanki 2022  : जिला प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग को लेकर सख्ती बरती है। झांकी में ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग को लेकर जारी आदेश में कहा है कि काफी धीमी आवाज उपयोग किया जाए। इसके अलावा डीजे धुमाल का उपयोग तीव्र आवाज में करते पाए जाने पर समिति पर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने इसके आदेश जारी किए। जारी निर्देशों के अनुसार गणेश उत्सव समितियों को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

और भी है बड़ी खबरें…