Lal Qila Blast: दिल्ली बम धमाके में छत्तीसगढ़ कनेक्शन? घटना स्थल के पास मिली छत्तीसगढ़ की कार, क्या है असल मामला?

घटनास्थल के पास छत्तीसगढ़ की एक कार को स्पॉट किया गया है। कार को भारी नुकसान पहुंचा है। आशंका जताई जा रही है कि, छत्तीसगढ़ के नागरिकों के भी हादसे के चलते चोट लगी हो सकती है।

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 12:01 PM IST

LAL QILA BLAST NEWS

HIGHLIGHTS
  • धमाका लाल किला के पास शाम 6:52 बजे हुआ।
  • पुलिस ने पुष्टि की कि आई-20 कार में विस्फोटक लगे थे।
  • छत्तीसगढ़ की मारुति फ्रॉन्क्स भी इलाके में मिली, गाड़ी heavily damage हुई।

Lal Qila Blast: दिल्ली: दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, विस्फोटक आई-20 कार में लगाया गया था। वहीं, इस मामले में नया अपडेट आया है। घटनास्थल के पास छत्तीसगढ़ की एक कार को स्पॉट किया गया है। कार को भारी नुकसान पहुंचा है। आशंका जताई जा रही है कि, छत्तीसगढ़ के नागरिकों के भी हादसे के चलते चोट लगी हो सकती है।

इलाके के पास छत्तीसगढ़ की एक कार हुई स्पॉट

बता दें कि, इलाके में एक छत्तीसगढ़ की मारुति फ्रॉन्क्स कार भी देखी गई। कार को भारी नुकसान पहंचा है। इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रायपुर स्थित स्काई ऑटोमोबाइल से हुआ था और मालिक बालोद के सिरी गांव के प्रशांत बघेल बताए जा रहे हैं। परिवहन विभाग और कंपनी रिकॉर्ड में मोबाइल नंबर रायपुर निवासी अभिषेक साहू का दर्ज है। गाड़ी प्रशांत बघेल के छोटे भाई दिल्ली में सेल्फ ड्राइव में चलाते थे।

फिदायीन हमले की आशंका जताई गई

दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इस धमाके को फिदायीन हमले की आशंका जताई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमाके वाली कार पुलवामा के तारिक ने खरीदी थी और कथित आतंकवादी डॉक्टर उमर मोहम्मद इसमें सवार थे। मामले की अभी जांच की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-

धमाका कहाँ हुआ

यह धमाका दिल्ली के लाल किला (Red Fort) के पास हुआ।

किस प्रकार की गाड़ी में विस्फोट हुआ?

आई-20 कार में विस्फोट हुआ; वहीं छत्तीसगढ़ की मारुति फ्रॉन्क्स भी पास में मिली।

हताहत और घायल कितने हुए?

धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए।