Split in Taliban.. Supreme leader Akhundzada murdered, Mulla Baradar held hostage

तालिबान में फूट.. सुप्रीम लीडर अखुंदजादा का कत्ल, मुल्ला बरादर को बनाया बंधक

Split in Taliban.. Supreme leader Akhundzada murdered, Mulla Baradar held hostage

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : September 21, 2021/11:24 am IST

Split in Taliban
काबुल, अफगानिस्तान । ब्रिटेन की एक मैगजीन ने दावा किया है कि कुर्सी की इस लड़ाई में तालिबान के सर्वेसर्वा हिबतुल्लाह अखुंदजादा की मौत हो गई है और उप प्रधानमंत्री मुल्ला बरादर को बंधक बनाकर रखा गया है। सत्ता के लिए यह संघर्ष तालिबान के ही दो धड़ों के बीच हुआ था।

पढ़ें- ज्यादा उत्साहित हो गईं थीं उर्वशी रौतेला.. डांस करते सबके सामने उतार फेंक दिया था टॉप.. लेकिन हो गई थी.. ये 

ब्रिटेन की मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सितंबर माह में तालिबान के दोनों धड़ों की बैठक हुई थी। इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब हक्कानी नेता खलील-उल रहमान हक्कानी अपनी कुर्सी से उठा और उसने बरादर पर मुक्के बरसाने शुरू कर दिए।

पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी, अब 6 हजार की जगह मिलेंगे 12000, ऐसे उठाएं लाभ.. जानिए

बरादर लगातार तालिबान सरकार के कैबिनेट में गैर-तालिबानियों और अल्पलसंख्यकों को भी जगह देने का दबाव बना रहा था ताकि दुनिया के अन्य देश तालिबान सरकार को मान्यता दें।

पढ़ें- 7th Pay Commission, सरकारी कर्मचारियों का DA 31 फीसदी.. जल्द मिल सकती है ये गुड न्यूज.. इनमें भी होगा इजाफा 

इस झड़प के बाद बरादर कुछ दिनों के लिए लापता था और अब एक बार फिर से उसे कंधार में देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, बरादर ने आदिवासी नेताओं से मुलाकात की है, जिनका समर्थन भी उसे मिला है। हालांकि, बरादर पर दबाव बनाकर उससे वीडियो संदेश जारी किया। मैगजीन ने दावा किया कि इस वीडियो से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि बरादर को बंधक बना लिया गया है।

पढ़ें- मसाला पीसने का है हुनर.. तो जल्द कर दें सेना में भर्ती के लिए आवेदन.. इन 4 राज्यों में भर्ती प्रक्रिया शुरू

अखुंदजादा को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि वह कहां है। वह काफी समय से न तो दिखा है और न ही उसका कोई संदेश ही जारी किा गया है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अखुंदजादा की मौत हो गई है।

 

 
Flowers