Father Fed Poisonous Their Children
अमित वर्मा, धार:
Father Fed Poisonous Their Children: धार जिले के नालछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढोरमारिया में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एक निर्दयी पिता ने अपने दोनों बच्चों को जहरीला पदार्थ पिलाकर मार डाला और फिर खुद भी जहरीला पदार्थ पी लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोहर पिता केसर सिंह निवासी जुलवानिया थाना मानपुर और ललिता बाई निवासी ढोरमारिया दोनों पति-पत्नी का आपस में विवाद हुआ था। विवाद के दौरान पत्नी ललिता बाई उसके मायके चली गई थी। इस दौरान दोनों बच्चे शराबी पिता मनोहर के पास ही थे।
Father Fed Poisonous Their Children मंगलवार शाम करीब 6 बजे जब मनोहर अपने दोनों बच्चों को लेकर नालछा थाना क्षेत्र के ग्राम ढोरमारिया गया था। जहां पर उसने अपने दोनों बच्चों को जहरीला पदार्थ पिला दिया और मनोहर ने खुद भी जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे दोनों बच्चों चिराग पिता मनोहर उम्र 4 वर्ष और लक्ष्य पिता मनोहर उम्र 2 वर्ष की मौत हो गई है। वही मनोहर की स्थिति गंभीर होने से उसे इंदौर अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। नालछा थाना पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।