Trump Signs New Deal: कतर का रक्षा कवच बनेगा अमेरिका, ट्रंप ने दी खुली चेतावनी, कहा-‘अगर किसी देश ने कतर पर हमला किया तो…’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा बड़ा फैसला लिया है, जो मिडिल ईस्ट की राजनीति को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है।

  •  
  • Publish Date - October 2, 2025 / 08:02 AM IST,
    Updated On - October 2, 2025 / 08:02 AM IST

Trump Signs New Deal

HIGHLIGHTS
  • न्यूयार्क- अमेरिका ने कतर को दी सुरक्षा गारंटी
  • इजराइली हमले के 20 दिन बाद ट्रंप का फैसला
  • इजराइल के कतर में हमले के बाद आया आदेश

Trump Signs New Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा बड़ा फैसला लिया है, जो मिडिल ईस्ट की राजनीति को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है। ट्रंप ने एक शासकीय आदेश (Executive Order) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें कहा गया है कि अगर कतर पर किसी भी तरह का सशस्त्र हमला होता है, तो अमेरिका उसे अपनी सुरक्षा के लिए खतरा मानेगा और जरूरत पड़ी तो सैन्य कार्रवाई भी करेगा। इस आदेश का मकसद यह दिखाना है कि अमेरिका कतर के साथ मजबूती से खड़ा है।

राजधानी दोहा में हाल ही में हुआ था हमला

Trump Signs New Deal: बता दें कि, यह आदेश ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले इजराइल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर हमला किया था। इस हमले में कतर के एक सुरक्षा बल के जवान सहित कुल 6 लोगों की जान चली गई थी। घटना के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री को फोन कर खेद भी जताया था। लेकिन ट्रंप के इस नए आदेश ने मामले को एक नया मोड़ दे दिया है।

आदेश में क्या लिखा है ?

व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर यह आदेश 1 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया, हालांकि ट्रंप ने इस पर 29 सितंबर को ही साइन कर दिए थे, उसी दिन जब नेतन्याहू वॉशिंगटन में थे। आदेश में साफ कहा गया है कि ‘अमेरिका कतर की क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता और महत्वपूर्ण ढांचों की रक्षा करेगा, और अगर कोई हमला हुआ, तो राजनयिक, आर्थिक और सैन्य सभी जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं’।

Trump Signs New Deal: हालांकि, अभी तक कतर की सरकार या अधिकारियों की तरफ से इस आदेश को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह कदम सिर्फ कतर की सुरक्षा नहीं बल्कि पूरे खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका की पकड़ को और मजबूत करने की कोशिश है।

read more: MP Weather Report Today: दो दिनों के भीतर होगी झमाझम बारिश.. IMD ने जारी किया अलर्ट, दशहरे पर भी फिर सकता है पानी

read more: ICC Women’s World Cup 2025: इंदौर के क्रिकेट फैंस ने देखी चौंकों-छक्कों की बारिश.. महिला विश्वकप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराया, देखें स्कोरकार्ड

ट्रंप ने कतर के लिए क्या आदेश दिया है?

ट्रंप ने आदेश जारी किया है कि अगर कतर पर हमला होता है, तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई भी कर सकता है।

यह आदेश कब जारी हुआ?

यह आदेश 1 अक्टूबर को जारी हुआ, लेकिन उस पर 29 सितंबर को साइन किया गया था।

क्या अमेरिका कतर में सैन्य बेस रखता है?

हां, कतर में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य बेस 'अल उदीद' है, जहां 10,000 से अधिक सैनिक हैं।