Trump Signs New Deal
Trump Signs New Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा बड़ा फैसला लिया है, जो मिडिल ईस्ट की राजनीति को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है। ट्रंप ने एक शासकीय आदेश (Executive Order) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें कहा गया है कि अगर कतर पर किसी भी तरह का सशस्त्र हमला होता है, तो अमेरिका उसे अपनी सुरक्षा के लिए खतरा मानेगा और जरूरत पड़ी तो सैन्य कार्रवाई भी करेगा। इस आदेश का मकसद यह दिखाना है कि अमेरिका कतर के साथ मजबूती से खड़ा है।
Trump Signs New Deal: बता दें कि, यह आदेश ऐसे समय में आया है जब कुछ दिन पहले इजराइल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर हमला किया था। इस हमले में कतर के एक सुरक्षा बल के जवान सहित कुल 6 लोगों की जान चली गई थी। घटना के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कतर के प्रधानमंत्री को फोन कर खेद भी जताया था। लेकिन ट्रंप के इस नए आदेश ने मामले को एक नया मोड़ दे दिया है।
व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर यह आदेश 1 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया, हालांकि ट्रंप ने इस पर 29 सितंबर को ही साइन कर दिए थे, उसी दिन जब नेतन्याहू वॉशिंगटन में थे। आदेश में साफ कहा गया है कि ‘अमेरिका कतर की क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता और महत्वपूर्ण ढांचों की रक्षा करेगा, और अगर कोई हमला हुआ, तो राजनयिक, आर्थिक और सैन्य सभी जरूरी कदम उठाए जा सकते हैं’।
Trump Signs New Deal: हालांकि, अभी तक कतर की सरकार या अधिकारियों की तरफ से इस आदेश को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह कदम सिर्फ कतर की सुरक्षा नहीं बल्कि पूरे खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका की पकड़ को और मजबूत करने की कोशिश है।