UP Latest News: लड्डू गोपाल को लगी चोट तो एम्बुलेंस से लेकर पहुंचा अस्पताल.. फूट-फूट कर रोया, बोला “ठीक कर दो साहेब”.. देखें Video

UP Latest News: लड्डू गोपाल को लगी चोट तो एम्बुलेंस से लेकर पहुंचा अस्पताल.. फूट-फूट कर रोया, बोला “ठीक कर दो साहेब”.. देखें Video

UP Latest News in hindi

Modified Date: March 28, 2024 / 11:11 am IST
Published Date: March 28, 2024 11:11 am IST

शाहजहांपुर: यहाँ एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक नाबालिग एंबुलेंस से लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर खुटार सीएचसी पहुंचा। यहां वह डॉक्टरों से बोला कि मेरे लड्डू गोपाल को चोट लग गई है। इलाज कर दो। इस पर डॉक्टर ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो रोता रहा। (UP Latest News in hindi) डॉक्टर समझाने में लगे हुए थे, लेकिन युवक लगातार इलाज की मांग करता रहा।

Petrol-Diesel Prices Today 28 March 2024: होली के बाद पेट्रोल-डीजल दाम में बदलाव.. जानें प्रदेश के अलग-अलग जिलों में क्या हैं भाव

दरअसल गांव सुजानपुर का रहने वाले 16 वर्षीय रिंकू ने मंगलवार शाम को 06.40 पर 108 एंबुलेंस को फोन करके गोपाल के चोट लगने की सूचना दी। इसके बाद चालक रामेंद्र कुमार और ईएमटी कीरत यादव एंबुलेंस लेकर नौ किमी दूर गांव सुजानपुर पहुंचे।
यहां रिंकू लड्डू गोपाल की मूर्ति लेकर एंबुलेंस में बैठ गया और 07.25 बजे खुटार सीएचसी पहुंच गया। अस्पताल में युवक ने डॉक्टर अंकित वर्मा को मूर्ति दिखाकर रोते हुए बताया कि इनका नाम गोपाल पुत्र वासुदेव है। इनकी उम्र पांच वर्ष है।

 ⁠

शाम को वह इन्हें स्नान करा रहा था, इस दौरान उनके हाथ से गिर गए और इन्हें चोट लग गई है। (UP Latest News in hindi) डॉक्टर ने लड्डू गोपाल के ठीक होने और घर ले जाने की बात कही, लेकिन रिंकू ने डॉक्टर की बात नहीं मानी और जोर-जोर से रोने लगा।

Anjali Nimbalkar News: चुनावी मैदान में IPS की बीवी.. कांग्रेस से इस सीट से बनाया उम्मीदवार, लेकिन BJP ने जताई गहरी आपत्ति

युवक को रोता देख आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। डेढ़ घंटा बीतने के बाद भी डॉक्टर युवक को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन युवक रो-रोकर इलाज की गुहार कर रहा था।

उधर रिंकू के परिवार के सभी लोग वृंदावन गए हुए हैं और मंगलवार को वापस घर आ रहे हैं। उन्हें मामले की सूचना दी गई है। रात नौ बजे तक युवक लड्डू गोपाल की मूर्ति गोद मे रखकर रो रहा था और लोग उसे समझा रहे थे

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown