लोरमी। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों में लोरमी का एक खास महत्त्व है. लोरमी के अचानकमार टाईगर रिजर्व में साल भर पर्यटकों की आमद रहती है। यहां पर पहुंचनें वाले पर्यटक ना सिर्फ प्रदेश के बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंच रहे हैं। ऐसे में ये जरुर कहा जा सकता है कि लोरमी का अचानकमार टाईगर रिजर्व छत्तीसगढ़ के पर्यटन को विकास की नई उंचाईयां प्रदान कर रहा है।
ये भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ के तीरथगढ़ की सफेद धारा आकर्षण का केंद्र
अचानकमार टाईगर रिजर्व लगभग 1400 वर्ग किलोमीटर में फैला है जिसे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा टाईगर रिजर्व में गिना जाता है । मैकल पर्वत की गोद में बसा लोरमी इलाके का ये टाईगर रिजर्व इन दिनों छ्त्तीसगढ़ के पर्यटन को नया आयाम देता नजर आ रहा है।
अचानकमार टाईगर रिजर्व में अनेक जंगली जानवरों के अलावा विभिन्न प्रकार की वनसंपदा भी स्थित है। इतने बड़े क्षेत्र में फैले होनें की वजह से हर टाईगर रिजर्व की तरह इसे भी दो भागों में बांटा गया है। इसके बीच के भाग को कोर एरिया एवं कोर एरिया के बाहरी भाग को बफर एरिया बनाया गया है।
ये भी पढ़ें –सिरपुर वास्तुकला की अनुपम भेंट
यहां टाईगर,तेंदूआ,भालू,सोनकुत्ता,बायसन,हाथी जैसे खतरनाक जंगली जानवर मौजूद है तो वहीं यहां अन्य जानवर जैसे चीतल,सांभर,बारहसिंघा,मोर की भी बहुतायत हैं। यहीं वजह है कि अचानकमार टाईगर रिजर्व नें शैलानियों का ध्यान अपनी ओऱ खिंचना शुरु कर दिया है। अभ्यारण्य से टाईगर रिजर्व बननें के महज 8 सालों के भीतर एटीआर में पर्यटकों की संख्या भी लगातार बढ़ी है.
सैलानियों की सुविधाओ का ख्याल रखते हुए एटीआर में महिला गाईड भी तैनात की गई है। जो पूरे प्रदेश में अपने तरह का अनूठा पहल है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी एटीआर प्रबंधन समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से गाईड लाईन जारी करता रहा है।दिन रात पर्यटकों का यहां आना जाना लगा हुआ है। यहां की खूबसूरत वादियों नें सबका मन भी मोह लिया है। ऐसे में मैकल की गोद में बसे इस खूबसूरत टाईगर रिजर्व औऱ यहां के जंगली जानवरों नें छत्तीसगढ़ के पर्यटन को एक नया मुकाम देना शुरु कर दिया है। जो आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को पुरे देश औऱ दुनिया में नया पहचान देगा।
कैसे पहुंचे –
राजधानी रायपुर से प्राइवेट टैक्सी या फिर बस सफर या फिर बिलासपुर तक ट्रेन यात्रा करने के बाद वहां के लिए टैक्सी उपलब्ध होती है।
रुकने की व्यवस्था – पर्यटन विभाग और वन विभाग के गेस्ट हाउस है जिसे पूर्व में ही आप ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं। जंगल के अंदर घूमने के लिए विभगीय जीप उपलब्ध होती है।
वेब डेस्क IBC24