प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में बनेंगे 100 बिस्तर वाले अस्पताल, रामनवमी पर CM योगी ने दी बड़ी सौगात

उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 100 बिस्तर वाले अस्पताल बनेंगे: योगी 100 bedded hospitals to come up in all 403 assembly constituencies of Uttar Pradesh: Yogi

प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में बनेंगे 100 बिस्तर वाले अस्पताल, रामनवमी पर CM योगी ने दी बड़ी सौगात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: April 10, 2022 5:28 pm IST

गोरखपुर (उप्र), 10 अप्रैल। 100 bedded hospitals in all 403 assembly: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के जंगल कौड़िया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पूरे प्रदेश के लिए ‘जन आरोग्य मेला’ की शुरुआत की और राज्‍य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 100-100 बिस्तरों वाले सुसज्जित अस्पताल बनाने की घोषणा की।

100 bedded hospitals in all 403 assembly: इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक रविवार को जन आरोग्य मेला आयोजित किया जाएगा।

read more: शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी.. राजधानी के एयरपोर्ट पर मिलेगी शराब, टेंडर जारी

 ⁠

इस दौरान लोगों को मुफ्त परामर्श, मुफ्त परीक्षण और मुफ्त दवाएं मिलेंगी। योगी ने कहा कि इसे वर्ष 2020 में शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना के कारण इसे रोक दिया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 100 बिस्तरों वाले सुसज्जित अस्पताल का निर्माण करने जा रही है। इंसेफेलाइटिस की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि वर्ष 1977 से 2017 तक राज्य में इस बीमारी ने 50 हजार से अधिक बच्‍चों की जान ली, लेकिन केंद्र और राज्‍य सरकार के संयुक्त प्रयासों से इस पर काबू पाया जा सका।

read more: इस साल नहीं बढ़ेगी फीस.. छात्रों को बड़ी राहत, निजी संचालकों पर भी लागू होंगे आदेश

उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में इंसेफेलाइटिस नियंत्रण में आया है और यह घातक बीमारी एक-दो वर्षों में हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड नियंत्रण मॉडल की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी ने एक संवेदनशील सरकार का काम देखा है और अब तक यूपी में वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। डबल इंजन सरकार ने सभी जरूरतमंद लोगों को राशन दिया है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com