Petrol Pumps Closed News: शाम 7 बजे के बाद बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने किया ऐलान, जानें क्या है वजह
Petrol Pumps Closed News: पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने शाम 7 बजे के बाद सभी पेट्रोल पंप को बंद करने का फैसला लिया है।
no puc no fuel in delhi india, no puc no fuel in delhi airport, no puc no fuel in delhi today, no puc no fuel in delhi, no puc no fuel, no puc no fuel in maharashtra, no fuel symptoms, no gas full form, what will happen if there is no fuel, what will happen if there is no petrol, no fuel, no fuel pump noise, no fuel from petcock, no power to new fuel pump,
- पुणे पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन का बड़ा फैसला।
- शाम 7 बजे के बाद बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप
- पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ बढ़ती हिंसा के चले लिया गया फैसला।
Petrol Pumps Closed News: पुणे: वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आने के बाद सबकी परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने शाम 7 बजे के बाद सभी पेट्रोल पंप को बंद करने का फैसला लिया है। एसोसिएशन की तरफ से ये फैसला पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर लगातार हो रहे हमलों के चलते लिया गए है। पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन पुणे ने बढ़ती हिंसा को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया है। पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन पुणे ने कहा कि, यदि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मजबूत नहीं करती है, तो शहर के पेट्रोल पंपों को शाम 7 बजे के बाद सेवा बंद करनी पड़ सकती है।
हाल ही में भैरोबा नाला क्षेत्र में इंडियन ऑयल के एक कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना ने इस मुद्दे को और गंभीर बना दिया है। इससे पहले येरवडा में भी ऐसा ही हमला हुआ था।
पुलिस अधिकारियों से एसोसिएशन ने की सख्त कार्रवाई की मांग
Petrol Pumps Closed News: पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने बढ़ती हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि, पुणे शहर, पिंपरी-चिंचवड़ और पुणे ग्रामीण के पुलिस अधिकारियों तक मारपीट की घटनाओं को पहुंचाया गया है। एसोसिएशन का कहना है कि रात की शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और लगातार हो रहे हमलों से उनमें डर का माहौल है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा की पंप कर्मचारी शहर के लिए आवश्यक सेवा प्रदान करते हैं।उनकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी भी कर्मचारी पर हमला पूरे सिस्टम पर हमला माना जाएगा और इसका कड़े रूप में जवाब दिया जाएगा।
लगातार बढ़ रहे है हिंसा के मामले
Petrol Pumps Closed News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पुणे ही नहीं महाराष्ट्र में कई जगहों पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई है। अब देखना ये होगा की पुलिस किस तरह से पेट्रोल पंप कर्मचारियों की समस्या को हल करती है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- HDFC बैंक का स्टॉक अब निवेशकों का नया खजाना? गिरावट के बाद Strong Buy संकेत ने जगाई 41% कमाई की उम्मीद!
- CG School Timing Changed: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बदल गया स्कूलों का समय, इस वजह से लिया गया फैसला, कलेक्टर ने जारी किया आदेश…
- Bihar New CM: भाजपा के खाते में दो डिप्टी CM!.. तो नीतीश ही बनेंगे मुख्यमंत्री.. कल होगा पटना के गाँधी मैदान में शपथ, जानें कौन बनेंगे उप-मुख्यमंत्री

Facebook


