आगरा (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) आगरा में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 271 नये मामले सामने आये हैं।
जिला प्रशासन के अनुसार आगरा में शनिवार को कोरोना वायरस के 271 नये मामले सामने आये। एक साथ इतने मामले सामने आने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या 743 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक तीस लाख एक हजार 235 को टीकों की पहली, 17 लाख 25 हजार 620 को दूसरी खुराक लग चुकी है, तथा 15 से 18 वर्ष के 21680 किशोरों को वैक्सीन लग चुकी है। जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सिंह ने लोगों से मॉस्क पहनकर दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील की है।
भाषा सं राजकुमार
राजकुमार