Banda UP News: अचानक गिरी पक्के मकान की छत, तीन लोगों की हुई मौत, 4 की हालत गंभीर

Banda UP News: बांदा जिले में एक मकान की छत ढह गई जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गए।

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 08:44 AM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 08:47 AM IST

UP Suicide News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के बांदा में हुआ बड़ा हादसा।
  • मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई मौत।
  • हादसे में अन्य चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल।

बांदा: Banda UP News: उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में बारिश के दौरान एक मकान की छत ढह गई जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में परिवार के चार अन्य लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: Bilaspur News: उफनते नाले में बहे एक ही परिवार के चार लोग, 3 बच्चों के शव बरामद, एक युवक की तलाश जारी 

पक्के मकान की छत गिरने से हुआ हादसा

Banda UP News: बिंदकी क्षेत्र की पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) प्रगति यादव ने सोमवार को बताया कि रविवार को दिन भर हुई बारिश की वजह से सोमवार तड़के करीब चार बजे हरदौली गांव में एक पक्के मकान की छत गिर गई, जिसके नीचे सो रहे मुकेश कुमार (50), मां माधुरी (85), पत्नी रन्नो देवी (47), बेटी क्षमा (22), प्रकाशनी (16), कामिनी (12), बेटा प्रखर (11) दब गए।

यह भी पढ़ें: High Court Judges Transfer: बदले गए छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के जस्टिस, देश भर के 14 हाईकोर्ट जजों का हुआ तबादला 

मौके पर दो की हुई थी मौत

Banda UP News: उन्होंने बताया कि इस हादसे में मुकेश और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान मुकेश की पत्नी रन्नो देवी ने भी दम तोड़ दिया। जिला चिकित्सालय में बेटी क्षमा, प्रकाशिनी, कामिनी और बेटे प्रखर का इलाज चल रहा है। सीओ ने बताया कि तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है और हादसे की जांच की जा रही है।