बांदा (उप्र), 28 जनवरी (भाषा) चित्रकूट जिले की पुलिस ने बुधवार को रैपुरा थाना क्षेत्र से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया।
चित्रकूट पुलिस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर बताया कि रैपुरा थाना क्षेत्र के भौंरी गांव के मजरे बीरूरामपुर में सड़क किनारे 20-21 साल की अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ जिसके चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान हैं।
इसमें बताया गया है कि सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी राजापुर और रैपुरा थाने के प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। अज्ञात शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान