बांदा में पारिवारिक कलह में सगे भाई-बहन ने जहर खाकर आत्महत्या की

Ads

बांदा में पारिवारिक कलह में सगे भाई-बहन ने जहर खाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 08:24 AM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 08:24 AM IST

बांदा (उप्र), 27 जनवरी (भाषा) बांदा जिले में भाई-बहन ने कथित तौर पर पारिवारिक कलह के कारण एक नदी किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बबेरू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) सौरभ सिंह ने बताया कि खेत में काम कर रहे किसानों ने नरैनी कोतवाली क्षेत्र में बरछा पुल से करीब 100 मीटर दूर बागै नदी के किनारे एक युवक और एक युवती को सोमवार शाम अचेत अवस्था में देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर गयी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान नरैनी कस्बा के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी आनंद प्रकाश गुप्ता (30) और उनकी सगी बहन चंचल गुप्ता (34) के रूप में हुई। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

सीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पारिवारिक कलह माना जा रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

गोला

गोला