Up News: पुराने मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा, 3 बच्चों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीखपुकार, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Up News! पुराने मकान की छत गिरने से बड़ा हादसा, 3 बच्चों समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीखपुकार, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

  •  
  • Publish Date - September 16, 2023 / 11:35 AM IST,
    Updated On - September 16, 2023 / 02:00 PM IST

लखनऊ: Up News उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आलमबाग की आनंदनगर रेलवे कालोनी में शनिवार सुबह एक पुराने मकान की छत गिरने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। आलमबाग के थाना प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि कॉलोनी में एक पुराने मकान की छत गिर जाने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई।

Read More: Shivraj Cabinet Ke Faisle : लाडली बहना योजना और उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को 450 रुपए में सिलेंडर, कैबिनेट की बैठक में फैसले पर लगी मुहर 

Up News उन्होंने बताया कि बारिश के कारण मकान और कमजोर हो गया था। महादेवन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचल बल के दल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सतीश चंद्र (40 वर्ष), सरोजिनी देवी (35), हर्षित (13), हर्षिता (10) एवं अंश (पांच) के रूप में की गई है।

Read More: IRCTC Hyderabad Tour: अगर आप भी करना चाहते हैं हैदराबाद के ‘चारमीनार’ और रामोजी फिल्म सिटी की सैर, तो इंडियन रेलवे दे रहा है सुनहरा मौका, यहां देखें डिटेल्स 

सीएम योगी ने पीड़ित परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना

लखनऊ में हुए इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल अस्पताल पहुंचकर जिला प्रशासन और दूसरे अधिकारियों को समुचित उपचार के निर्देश जारी किये हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने को कहा है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक