Hardoi Road Accident: भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, बच्चों समेत 5 लोगों की मौत…

Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीते सोमवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे भीषण हादसा हो गया।

  •  
  • Publish Date - October 31, 2023 / 10:13 AM IST,
    Updated On - October 31, 2023 / 10:14 AM IST

Hardoi Road Accident

Hardoi Road Accident: हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीते सोमवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे भीषण हादसा हो गया। हादसे में एक बालिका समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। मरने वाले सभी लोग बोलेरो से जा रहे थे। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

Read more: CG Congress Ghosna Patra 2023: समर्थन मूल्य पर ‘तिवरा’ की खरीदी…कर्जमाफी, कांग्रेस ने घोषणा पत्र पर प्रियंका गांधी ने लगा दी मुहर!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पच देवरा थाने के गांव बरा गांठ गांव से एक कार पर सवार होकर लोग सांडी थाना क्षेत्र में दावत खाने जा रहे थे। देर रात में सवायजपुर थाने में खमरियापुर गांव के मोड़ के पास चालक संतुलन खो बैठा। इसके बाद कार रोड किनारे पेड़ से टकरा गई। तेज रफ्तार से कार के परखच्चे उड़ गए। उसने सवार लोग फंस गए। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। उन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना दी। हादसे में चार साल के बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मृतक पचदेवरा थानाक्षेत्र के बराकांठ गांव के हैं और एक ही परिवार के बताए जा गए हैं।

Read more: Bhopal Girl Kidnapping Case: विदेशों में हो रही थी अगवा बच्चियों की डील, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे 

Hardoi Road Accident: राहगीरों की सूचना पर स्वयजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों को कार से बाहर निकाला। हादसा इतना भीषण था कि कुछ को बोलेरो से निकालने के लिए लोहे के एंगल तक को काटना पड़ा। एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp