Agra Road Accident News: अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा लोग हुए घायल

Agra Road Accident News: आगरा में बुधवार को दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 10:30 AM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 10:55 AM IST

Agra Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • आगरा में बुधवार को दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसे हुए।
  • इन हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है।
  • इन हादसों में 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

आगरा: Agra Road Accident News: उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार को दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पहला सड़क हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद इलाके में हुआ। यहां एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हुई और इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि, ये बस दिल्ली से बिहार जा रही थी।

यह भी पढ़ें: Bulandshahr Road Accident: दर्दनाक हादसा…पुलिया से टकराकर कार में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर 5 लोगों की मौत, एक घायल 

सहदरा फ्लाईओवर पर हुआ दूसरा हादसा

Agra Road Accident News: वहीं दूसरा सड़क हादसा आगरा के सहदरा फ्लाईओवर पर हुआ। यहां आम से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। इस दौरान मॉर्निंग वॉक कर रहे 4 लोग इसकी चपेट में आ गए। मौके पर ही चारों की मौत हो गई। इतना ही नहीं इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों हादसों के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें क्षतिग्रस्त बस, ट्रक और पिकअप गाड़ी की स्थिति देखी जा सकती।

यह भी पढ़ें: BJP Leader Suicide News: भाजपा नेता लादू लाल साहू ने की थी आत्महत्या.. अब 12 दिनों बाद बरामद हुआ सुसाइड नोट तो पढ़कर हर कोई रह गया दंग, ये थी वजह..

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

Agra Road Accident News: दोनों ही हादसों के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोनों ही हादसों के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। जहां सभी का इलाज जारी है। दसे के बाद मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जो अस्पताल के लिए रवाना हो चुके हैं। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपे जाएंगे।