Baghpat Stage Incident: बागपत में 65 फीट ऊंचा मंच टूटा, अब तक 7 लोगों की मौत, घायलों को ठेले और ई-रिक्शा से पहुंचाया गया अस्पताल
बागपत में 65 फीट ऊंचा मंच टूटा, अब तक 7 लोगों की मौत, 65 feet high stage collapsed in Baghpat, 7 people dead so far
Stage Collapsed in Baghpat. Image Source-IBC24
बागपत: Stage Collapsed in Baghpat यूपी के बागपत जिले के बड़ौत में मंगलवार को जैन समुदाय द्वारा आयोजित भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर मानस्तम्भ परिसर में बना लकड़ी का एक ढांचा गिरने से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई और 39 घायल उपचाराधीन हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी (डीएम) अस्मिता लाल ने कहा, ‘बड़ौत में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में लकड़ी का ढांचा गिर गया। यह कार्यक्रम पिछले 30 वर्षों से यहां आयोजित किया जा रहा था। इस बार कार्यक्रम के दौरान लकड़ी का ढांचा गिर गया और यह हादसा हुआ।’’ उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 20 लोगों को छुट्टी दे दी गई और बाकी का इलाज चल रहा है। बाद में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) पंकज वर्मा ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में सात लोगों की मौत की पुष्टि की। एडीएम ने बताया कि सात लोगों की मौत हो गयी और 39 घायलों का उपचार चल रहा है। घटना की जांच के विषय में पूछने पर एडीएम ने बताया कि फिलहाल राहत-बचाव का काम चल रहा है। हादसे की वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि श्रद्धालु बड़ी संख्या में अस्थायी मंच की लकड़ी की सीढ़ियों पर चढ़ गए, और अधिक भार होने की वजह से वह टूट गया।
Stage Collapsed in Baghpat घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय अस्पतालों में मरीजों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों द्वारा पूर्व में अनुमति ली गई थी। ‘‘यह कार्यक्रम पिछले 25-30 साल से हर वर्ष आयोजित किया जा रहा है। हादसा क्यों और कैसे हुआ, यह जांच का विषय है।’’ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बागपत शहर से 20 किलोमीटर दूर बड़ौत शहर के गांधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में हुआ। वहां आज सुबह करीब आठ बजे श्री 1008 आदिनाथ भक्तांबर प्रचार के तत्वाधान में मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव के तहत भगवान आदिनाथ के अभिषेक के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अचानक ही मानस्तम्भ परिसर में बनाए गए 65 फुट ऊंचे अस्थायी मंच की लकड़ी की सीढ़ियां टूट गईं जिससे मंच पर मौजूद और उसके पास खड़े श्रद्धालु नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसने भगदड़ पर काबू पाते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। घटना से गुस्साए श्रद्धालुओं का कहना है कि हादसे के बाद घायल हुए लोगों को तुरंत चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी। एंबुलेंस की अनुपलब्धता के चलते उन्हें ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया। कई श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि अस्थायी सीढ़ियां भीड़ का भार सहन नहीं कर पाईं और टूट गईं। आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और आपदा प्रबंधन की कमी को लेकर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इस बीच राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के मीडिया प्रकोष्ठ ने अपने आधिकारिक ”एक्स” खाते पर एक पोस्ट में आरोप लगाया ”बागपत में आयोजित निर्वाण धार्मिक महोत्सव में सरकारी प्रशासनिक अनदेखी, लापरवाही, भीड़ नियंत्रण की कोई व्यवस्था ना होने के कारण हादसा हुआ और सैकड़ों श्रद्धालुओं के घायल होने एवं कुछ के हताहत होने की अपुष्ट सूचना है।” पोस्ट में कहा गया है ”ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी लोग सकुशल हों। योगी सरकार धर्म के नाम पर तमाशा बना रही है। जनता को कोई सुविधा या सुरक्षा नहीं मिलती। भीड़ नियंत्रण का कोई इंतजाम नहीं होता जिसके कारण धार्मिक कार्यक्रमों में अक्सर हादसे होते हैं। लोगों की जान जाती हैं और भाजपा की योगी सरकार पल्ला झाड़ कर लोगों को मरने के लिए छोड़ देती है।” सपा के मीडिया प्रकोष्ठ ने ‘नहीं चाहिए भाजपा’ हैश टैग के साथ किये गये पोस्ट में आरोप लगाया ”सिर्फ भ्रष्टाचार कर रहे मुख्यमंत्री योगी को यह सब दिखता क्यों नहीं ? बेशर्मी से वे ढिंढोरा तो पीटते हैं लेकिन अंत में उनका ढोल फट जाता है।”

Facebook



