MP Waqf Board : “मेरे क्षेत्र की 100 एकड़ जमीन को भी बता दिया वक्फ की संपत्ति” BJP विधायक का आया बड़ा बयान, कहा- जल्द हो सर्वे

"मेरे क्षेत्र की 100 एकड़ जमीन को भी बता दिया वक्फ की संपत्ति"...MP Waqf Board: "Even 100 acres of land in my area has been declared as Waqf

MP Waqf Board : “मेरे क्षेत्र की 100 एकड़ जमीन को भी बता दिया वक्फ की संपत्ति” BJP विधायक का आया बड़ा बयान, कहा- जल्द हो सर्वे

MP Waqf Board: Image Source-IBC24

Modified Date: January 28, 2025 / 01:47 pm IST
Published Date: January 28, 2025 1:45 pm IST

भोपाल : MP Waqf Board मध्य प्रदेश में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के सर्वे को लेकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने अहम बयान दिया है। उनका कहना है कि इस सर्वे को जल्दी से जल्दी पूरा किया जाना चाहिए, क्योंकि कई संपत्तियां गलत तरीके से वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित कर दी गई हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि विभाजन के समय जो लोग देश छोड़कर गए थे, उनकी छोड़ी हुई संपत्तियां भी वक्फ बोर्ड के खाते में चली गईं। इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नवाबी रियासतों के दौरान हिंदुओं के श्मशान घाटों को भी कब्रिस्तान के रूप में दर्ज कर दिया गया था, क्योंकि उस समय उर्दू भाषा प्रचलित थी और उर्दू के पटवारी और नायब तहसीलदार थे, जो उस समय के रिकॉर्ड में इसे सही तरीके से दर्ज नहीं कर पाए।

Read More : MP Waqf Board: वक्फ संपत्तियों पर तगड़ा खेल! एमपी सरकार के आदेश के बाद मचा सियासी बवाल, आपस में भिड़े दिग्गज

MP Waqf Board रामेश्वर शर्मा ने यह भी कहा कि उनके क्षेत्र में 100 एकड़ जमीन को भी वक्फ संपत्ति बता दिया गया है, जबकि वह जमीन पहले से ही किसी और के पास थी। इन आरोपों के आधार पर, उन्होंने सरकार से जल्दी सर्वे करने और इन संपत्तियों के वास्तविक स्वामित्व का निर्धारण करने की अपील की है। यह बयान वक्फ संपत्तियों के विवादित स्वामित्व और उनके रिकॉर्ड में सुधार की जरूरत को उजागर करता है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।