दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के आत्महत्या कर लेने के बाद आरोपी कांस्टेबल के विरुद्ध मामला दर्ज

दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के आत्महत्या कर लेने के बाद आरोपी कांस्टेबल के विरुद्ध मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 05:39 PM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 05:39 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 16,सितंबर (भाषा) प्रतापगढ़ जिले के सांगीपुर थानाक्षेत्र में नौवीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा ने कथित रूप से प्रशिक्षु कांस्टेबल द्वारा दुष्कर्म से आहत होकर सोमवार शाम आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि छात्रा के भाई की तहरीर पर प्रशिक्षणरत कांस्टेबल के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि सांगीपुर थानाक्षेत्र के एक छात्रा (14) ने सोमवार शाम घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि छात्रा के भाई ने पुलिस को दी गई तहरीर में पड़ोसी युवक पर उसकी बहन को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिसदल मऊ पुलिस लाइन गया है।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार