UP Road Accident News: तेज रफ़्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौके पर हुई मौत, पिता की हालत गंभीर

UP Road Accident News: बरेली जिले में एक तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से बाइक पर सवार महिला और उसके बेटे की मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 02:19 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 02:20 PM IST

Andhra Pradesh Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • बरेली में तेज रफ़्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर।
  • सड़क हादसे में मां-बेटे की हुई मौत।
  • हादसे में बाइक चालक पिता की हालत गंभीर।

बरेली: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक तेज रफ्तार टैंकर की टक्कर से बाइक पर सवार महिला और उसके बेटे की मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल चला रहा पति घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।क्षिणी क्षेत्र की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अंशिका वर्मा ने बताया कि घटना सरदार नगर पुल के पास शुक्रवार देर रात हुई।

यह भी पढ़ें:  Jabalpur Crime News: पत्नी ही निकली पति की हत्यारन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वारदात की वजह आपको कर देगी हैरान 

UP Road Accident News: थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव पसतौर के निवासी जानकी प्रसाद पत्नी प्रीति देवी (30) और 10 वर्षीय बेटे प्रशांत राजपूत के साथ एक रिश्तेदार के घर जन्मदिन की दावत में शामिल होने गए थे, रात में जब तीनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तब सरदार नगर पुल के पास तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें:  Morena News: खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, मिट्टी धसने से 6 लोग दबे, एक की मौत 

UP Road Accident News: एएसपी ने बताया कि हादसे में प्रीति और प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जानकी प्रसाद घायल हो गए। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।