उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में व्यक्ति ने पत्नी की चाकू से हमला करके हत्या की

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में व्यक्ति ने पत्नी की चाकू से हमला करके हत्या की

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में व्यक्ति ने पत्नी की चाकू से हमला करके हत्या की
Modified Date: July 30, 2025 / 06:04 pm IST
Published Date: July 30, 2025 6:04 pm IST

संत कबीर नगर (उप्र), 30 जुलाई (भाषा) संत कबीर नगर जिले में बुधवार को मेहदावल तहसील कार्यालय के पास वैवाहिक विवाद के एक मामले की सुनवाई के लिए आई महिला की उसके पति ने कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान दुधरा थाना क्षेत्र के धरवलिया गांव की निवासी लक्ष्मी (35) के रूप में हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मी की शादी आठ साल पहले संतोष यादव से हुई थी, लेकिन उनके बीच अक्सर तनातनी रहती थी।

 ⁠

सिंह ने कहा कि पूर्वाह्न करीब पौने 11 बजे जब लक्ष्मी मेहदावल तहसील परिसर में पहुंची तो उसका पति संतोष यादव भी वहां मौजूद था। उसने लक्ष्मी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके चेहरे और पेट पर कई चोटें आईं।’

सिंह ने बताया कि संतोष को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया जबकि गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं. सलीम जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में