School Bus Accident: 25-30 बच्चों को भरकर स्कूल ले जा रही थी बोलेरो, बुरे हाल में मिली नाले के पास, लोगों ने बताया क्या से क्या हो गया देखते-देखते…

मध्यप्रदेश के सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खाम्हा खूजा के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

School Bus Accident: 25-30 बच्चों को भरकर स्कूल ले जा रही थी बोलेरो, बुरे हाल में मिली नाले के पास, लोगों ने बताया क्या से क्या हो गया देखते-देखते…

school bus accident/ image source: IBC24

Modified Date: December 9, 2025 / 02:57 pm IST
Published Date: December 9, 2025 2:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सतना में हादसा होते-होते टला
  • बोलेरो की स्टेरिंग फेल, गाड़ी अनियंत्रित
  • 25-30 बच्चे गाड़ी में सवार थे

School Bus Accident: सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खाम्हा खूजा के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

बोलेरो की स्टेरिंग फेल, गाड़ी अनियंत्रित

शिवम हाई स्कूल के बच्चों को घरों से लेकर स्कूल जा रही बोलेरो अचानक स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाले में जा घुसी।

25-30 बच्चे गाड़ी में सवार थे

School Bus Accident: गाड़ी में क्षमता से कहीं अधिक 25 से 30 बच्चे सवार थे। घटना को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

 ⁠

स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को बचाया

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई, लेकिन घटना ने स्कूल प्रबंधन और वाहन चालक की गंभीर लापरवाही को उजागर कर दिया है।

किसी को चोट नहीं आई, सौभाग्यशाली

School Bus Accident: स्थानी लोगों ने चालक की लापरवाही को देख आक्रोशित हो गए और जमकर लताड लगाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो अचानक मुड़ी और सीधे नाले में उतर गई। यदि वाहन की रफ्तार तेज होती या सामने से कोई वाहन आ रहा होता, तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।