Uttar Pradesh Sex Racket. Image- IBC24 News File
बस्ती: Sex Racket in UP देश के कई शहरों में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट का कारोबार तेज से फलफुल रहा है। पुलिस की तमाम कोाशिशों के बाद भी ये काला कारोबार लगाम लगने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिस अलग अलग क्षेत्रों से सेक्स रैकेट का खुलासा कर रही है। इसी बीच एक बार फिर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बस्ती में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन युवक और तीन युवतियों को दबोचा है।
Sex Racket in UP मिली जानकारी के अनुसार, मामला हर्रैया थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां एक होटल में बाहर से ताला बंद कर दिया गया था, लेकिन अंदर सेक्स रैकेट का काला कारोबार चल रहा था। तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर यहां दबिश दी। जिसमें पुलिस ने तीन युवती व तीन युवकों को गिरफ्तार कर ली है। पुलिस ने सभी को थाने में लगाकर पुछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि जिस होटल पर पुलिस ने छापेमारी की वह महूघाट बाजार में स्थित है। एसएचओ हर्रैया तहसीलदार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर दबिश दी गई। मौके पर मिले लोगों से पूछताछ जारी है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। महूघाट स्थित एक मकान में चल रहे होटल पर संदिग्ध गतिविधियों की चर्चा काफी समय से चल रही थी। मंगलवार को पुलिस टीम को मुखबिर से कुछ सटीक जानकारी मिली। जिसके बाद शाम के वक्त थाना प्रभारी तहसीलदार सिंह के साथ महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की टीम ने दबिश दी। टीम के यहां पहुंचते ही हड़कंप मच गया।