उत्तर प्रदेश के झांसी में लापता हुआ छह साल का बच्चा बरामद किया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के झांसी में लापता हुआ छह साल का बच्चा बरामद किया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 06:45 PM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 06:45 PM IST

झांसी (उत्तर प्रदेश), तीन सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस ने झांसी में बस स्टैंड से लापता हुए छह साल के एक बच्चे को बरामद करके परिवार के हवाले कर दिया और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि एक सितंबर को उन्नाव जिले के सफीपुर क्षेत्र के बदलेपुरवा की निवासी सुमित्रा ने नवाबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि गुजरात से आने के बाद उन्नाव जाते समय उसका बेटा बस स्टैंड से गायब हो गया।

मूर्ति ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया और तकनीकी जानकारी के आधार पर नितेश कुमार नामक आरोपी को यहां कानपुर रोड पर स्थित एलआईसी भवन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। कुमार कानपुर देहात जिले के निर्मोही गांव का निवासी है।

उन्होंने कहा कि लड़के को मुक्त कराकर परिवार के हवाले कर दिया गया।

मूर्ति के अनुसार पूछताछ के दौरान, गुजरात के वडोदरा में मजदूरी करने वाले कुमार ने पुलिस को बताया कि उसी बस में यात्रा करते समय उसे बच्चे से लगाव हो गया और उसने उसे पालने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि झांसी बस अड्डे पर वह बच्चे को बहला-फुसलाकर शौचालय की तरफ ले गया और फिर कानपुर स्थित अपने घर ले गया।

लड़के के साथ गुजरात लौटने की कोशिश करते समय उसे पकड़ लिया गया।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब