Wife Caught with Boyfriend || Image- True Story Twitter File
झाँसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में बेवफाई का हैरान कर देने वाला मामला इन दिनों चर्चा में है। यहां एक पति ने अपनी ही बीवी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। (Wife Caught with Boyfriend in Hotel Room) इस दौरान होटल के रिसेप्शन में जमकर हंगामा हुआ। हैरानी की बात यह है कि, पूरा बवाल पुलिस के सामने ही हुआ।
दरअसल झाँसी के नवाबाद होटल मे पति ने पत्नि को उसके बॉयफ्रेंड के साथ होटल मे अय्याशी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। पति पुलिस को साथ लेकर यहाँ पहुंचा था। पुलिस व महिला के पति को देख प्रेमी बैड के नीचे छिप गया था। महिला ने साफ कहा की पति दो साल से साथ नहीं रह रहा है। ऐसे में वह क्या करती? बीवी ने यह खुलासा भी किया वह होटल रूप में अपनी मर्जी से आई है।
गौरतलब है कि पति को सूचना मिली थी कि उसकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूम रही है। शक होने पर पति ने दोनों का पीछा किया। (Wife Caught with Boyfriend in Hotel Room) पत्नी और उसका प्रेमी बस स्टैंड के पास स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे और वहां कमरा नंबर 103 लेकर ठहर गए। कुछ ही देर बाद पति भी वहां पहुंच गया और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुला लिया।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही होटल में हंगामा शुरू हो गया। पत्नी ने पति के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा किया और दावा किया कि वह अपनी मर्जी से वहां आई है। पुलिस के होटल में एंट्री करते ही प्रेमी डर के मारे बेड के नीचे छुप गया। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली और युवक को बेड के नीचे से बाहर निकाला।
झांसी के होटल में पति ने पत्नि को उसके बॉयफ्रेंड के साथ होटल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते रंगे हाथ पकड़ लिया,
पति पुलिस को साथ लेकर यहाँ पहुंचा था,
पुलिस व महिला के पति को देख प्रेमी बेड के नीचे छिप गया था,
महिला ने साफ कहा की विडिओ बाद में बनाना, पहले मेरी बात सुनो,
पति 2 साल… pic.twitter.com/vrOgTPI81p— ANIL (@AnilYadavmedia1) January 16, 2026
एक अन्य मामला यूपी के ही हमीरपुर जिले का है। यहाँ के भरवा सुमेरपुर इलाके के एक कस्बे में एक नाबालिग लड़की का कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद बृहस्पतिवार को एक युवक और उसके पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में अयान (22) नामक युवक और उसका पिता मौलाना खान शामिल हैं। (Wife Caught with Boyfriend in Hotel Room) उसने बताया कि अयान के कस्बे की रहने वाली 17 साल की एक हिंदू लड़की के साथ संबंध थे और उसने आज सुबह लड़की के कुछ कथित आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिये, जिससे लड़की के परिवार के लोग आक्रोशित हो गये।
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद लड़की के परिजन और कुछ हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने पहले आरोपी के घर पर पथराव किया, जिससे खिड़कियों के शीशे और बाहर खड़ी एक गाड़ी का भी शीशा टूट गया। उसने बताया कि बाद में भीड़ ने स्थानीय थाने का घेराव किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर रास्ता जाम कर दिया।
सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बताया कि आश्वासन और पुलिस के दखल के बाद जाम खुल सका। (Wife Caught with Boyfriend in Hotel Room) पुलिस ने बताया कि इस मामले में अयान और उसके पिता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और उत्तर प्रदेश विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।