UP Road Accident: अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, चार युवकों की दर्दनाक मौत, इनोवा भी हुआ चकनाचूर
UP Road Accident: अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरी तेज रफ्तार कार, चार युवकों की दर्दनाक मौत, इनोवा भी हुआ चकनाचूर
UP Road Accident | Photo Credit: IBC24
- गाड़ी में किसी ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी
- चार की मौके पर ही मौत
- गुजरात से केदारनाथ जा रहे थे पांचों युवक
मुजफ्फरनगर: UP Road Accident उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से 20 फीट नीचे खेत में गिर गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
UP Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे के पास हुआ है। दरअसल, इनोवा कार में सवार होकर पांच युवक गुजरात से केदारनाथ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे खेत में गिर गई।
घटना के बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद माकै पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को निकलवाया और घायल को अस्पताल भेजा गया, जहां चार युवकों को मृत घोषित कर दिया गया।
मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि गाड़ी में किसी ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी, जिससे एयरबैग भी नहीं खुले। हादसे के बाद गाड़ी के दरवाजे लॉक हो गए, जिससे सभी यात्री गाड़ी में फंसे रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
चकनाचूर हुई ये इनोवा गाड़ी है। फ्लाईओवर की रैलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फुट नीचे खेतों में जा गिरी। गुजरात के 4 दोस्तों की मौत हो गई। सभी केदारनाथ जा रहे थे।
📍जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/p9mdF7eoxk— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 30, 2025

Facebook



