Road Accident In UP: पेड़ से टकराई श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ़्तार कार, दो महिलाओं की हुई मौत, 6 की हालत गंभीर

Road Accident In UP: पीलीभीत में शनिवार को मां पूर्णागिरि धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकरा जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - March 30, 2025 / 08:25 AM IST,
    Updated On - March 30, 2025 / 08:28 AM IST

Father Killed Son In Narayanpur| Image Source: IBC24 File Photo

पीलीभीत: Road Accident In UP: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शनिवार को मां पूर्णागिरि धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकरा जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक बच्चे समेत छह लोग घायल हुए हैं। थानाध्यक्ष न्यूरिया रूपा विष्ट ने पत्रकारों को बताया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

Road Accident In UP: थाना न्यूरिया पुलिस के अनुसार दुर्घटना क्षेत्र के पोलीगंज के पास घटी। इसने बताया कि फर्रुखाबाद के मऊदरवाजा क्षेत्र से जोगिंदर सिंह अपने परिवार के साथ टनकपुर स्थित मां पूर्णागिरि धाम जा रहे थे कि इसी दौरान पोलीगंज के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार मृतकों में रत्नेश राठौर (40) और पुष्पा देवी (61) शामिल हैं। घायलों में अंकुर (24), जोगिंदर सिंह (45), मोहिनी (22), अनुराग (18), नव्या (12) और सात माह की अन्नया शामिल हैं।

Read More: amshedpur Encounter News: मुख्तार गैंग का शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर, बदमाश पर था ढाई लाख का इनाम