Jamshedpur Encounter News: मुख्तार गैंग का शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर, बदमाश पर था ढाई लाख का इनाम
Jamshedpur Encounter News: उत्तर प्रदेश STF और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर अनुज कनौजिया को एनकाउंटर में ढेर
Jamshedpur Encounter News/ Image Credit: IBC24 X Handle
- उत्तर प्रदेश STF और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया है।
- यूपी STF और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर अनुज कनौजिया को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
- अनुज कनौजिया पर 2.5 लाख रुपए का नकद इनाम था।
जमशेदपुर: Jamshedpur Encounter News: उत्तर प्रदेश STF और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया है। उत्तर प्रदेश STF और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम ने मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर अनुज कनौजिया को शनिवार रात एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि, मुख्तार गिरोह का शूटर अनुज कनौजिया जमशेदपुर में यूपी STF और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम के साथ भारी गोलीबारी के बाद एनकाउंट में मारा गया। उस पर 2.5 लाख रुपए का नकद इनाम था।
STF के DSP को लगी गोली
Jamshedpur Encounter News: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यश ने कहा कि, एसटीएफ और झारखंड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अनुज कनौजिया को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने सुरक्षा बलों की ओर फायरिंग शुरू कर दी क्रॉस फायरिंग में अनुज कनौजिया मारा गया। उन्होंने कहा कि मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ जिलों के विभिन्न थानों में कनौजिया के खिलाफ 23 से अधिक मामले दर्ज थे। उन्होंने कहा कि टीम का नेतृत्व करने वाले पुलिस उपाधीक्षक (DSP) STF डीके शाही को गोली लगी है। घटना के बाद घटनास्थल का वीडियो सामने आया है, जिसमें गोलियों के निशान देख जा सकते हैं। एनकाउंटर जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में हुआ।

Facebook



